आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही लखनऊ सुपर जायंट्स के ताबड़तोड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का हालत खराब कर दी. पूरन ने पहले विपराज निगम को 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़े. इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल कामचलाऊ गेंदबाज ट्रिस्टन स्टब्स को गेंदबाजी देकर बड़ी गलती कर बैठे. जिसका फायदा उठाने से निकोलस पूरन नहीं चूके.
Most Times hit 4+ Sixes in an Over in IPL
— All Cricket Records (@Cric_records45) March 24, 2025
7 times- Chris Gayle 🌴
3 times - Pat Cummins 🇦🇺
2 times - Hardik Pandya 🇮🇳
2 times - Nicholas Pooran* 🌴pic.twitter.com/5yfrfBIaos
उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स की पहली गेंद डॉट करने के बाद अगली 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाए. वही आखिरी बॉल पर चौका जड़ा. इस तरह से स्टब्स के इस ओवर में 28 रन आए. जो आईपीएल 2025 का सबसे महंगा ओवर बन गया है.
आईपीएल 2025 की कर धमाकेदार शुरूआत
आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. जो भरोसा फ्रेंचाइजी ने पूरन पर दिखाया था. उसपर वो पहले मैच से ही जुट गए हैं.
उन्होंन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 गेंदों पर 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 7 छक्के और 6 चौके देखने को मिले. इनकी पारी के दम पर लखनऊ की टीम पहली पारी में 200 रनों के आंकड़े को पार कर पाई.
इस लिस्ट में बना ली जगह
आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा बार 4+ छक्के लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में निकोलस पूरन का नाम भी शामिल हो गया. इस लिस्ट में क्रिस गेल का नाम शिखर पर है.
7 बार- क्रिस गेल
3 बार- पैट कमिंस
2 बार- हार्दिक पांड्या
2 बार- निकोलस पूरन*
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

DC VS LSG: 4 गेंदें 4 छक्के... निकोलस पूरन का दिखा तांडव रुप, ट्रिस्टन स्टब्स की हालत कर दी खस्ता, देखें VIDEO