न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रन से मात देकर फाइनल में पहुंच गई है. रचिन रविंद्र और केन विलियमसन के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 362 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खड़ा किया था. जिसका पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 312 रन बनाए थे.

जिसमें डेविड मिलर के बल्ले से धमाकेदार शतकीय पारी देखने को मिली थी. लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इसी के साथ साउथ अफ्रीका का सफर चैंपियंस ट्रॉफी में खत्म हो गया. 

वही पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी आसानी से 4 विकेट से हरा दिया था. वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है. भारत ने अपने सारे मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले हैं और फाइनल में यहीं पर खेला जाएगा. 

9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले भी इस मैदान पर मैच खेल चुकी है.

जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया था. मगर फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम पलटवार के लिए तैयार होगी. ऐसे में फाइनल को लेकर फैंस काफी उत्साहित होंगे. 

नॉकआउट मैचों में किसका पलड़ा रहा है भारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब 5 आईसीसी नॉकआउट मैच खेले गए हैं. जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. न्यूजीलैंड ने इसमें से 4 बार जीत दर्ज की है. वही भारत को सिर्फ 1 मैच में जीत मिल सकी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था. जिसका बदला भारत 25 साल के बाद लेना चाहेगी.  

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
New zealand will face team india in champions trophy final 2025 in 9 march dubai international stadium
Short Title
IND VS NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन होगी भारत-न्यूजीलैंड की खिताबी जंग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND VS NZ Final
Date updated
Date published
Home Title

IND VS NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन होगी भारत-न्यूजीलैंड की खिताबी जंग, जानिए ICC नॉकआउट मैचों में कौन किस पर है ज्यादा भारी

Word Count
331
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND VS NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानें नॉकआउट मैचों में किसका पलड़ा भारी रहा है.