डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सोशल मीडिया पर एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उनके लंबे बाल हैं और वह अपनी शर्ट उतारकर एक नन्हें फैंस को देते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो साल 2007 की है, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकरा खिताब जीता था. 24 साल के बाद भारतीय टीम ने कोई वर्ल्डकप का खिताब जीता था. इससे पहले भारत ने 1983 में वनडे वर्ल्डकप जीता था. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पहला आईसीसी का कोई इवेंट जीता. उसके बाद उन्होंने एक वनडे वर्ल्डकप, एक चैंपियंस ट्रॉफी और दो एशिया कप का खिताब भी दिलाया.
ये भी पढ़ें: शुभमन की जगह यह बल्लेबाज करेगा ईशान के साथ ओपनिंग? जानें कैसी होगी प्लेइंग 11
भारतीय क्रिकेट टीम आज 200वां इंटरनेशनल टी20 मुकाबला खेलने उतर रही है. 2006 में भारत ने अपना पहला टी20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, इरफान पठान और दिनेश कार्तिक भी खेले थे. उस टीम की कमान वीरेंद्र सहवाग के हाथों में थी. वर्ल्डकप 2007 से पहले युवराज सिंह या वीरेंद्र सहवाग को भारत का टी20 कप्तान बनाए जाने की बात चल रही थी लेकिन सचिन तेंदुलकर के सुझावे के बाद टीम इंडिया को धोनी जैसा कप्तान मिला, जिसने आगे चलकर टीम इंडिया को दो बार विश्व विजेता बनाया.
2007 में पाकिस्तान को हराकर जीता था भारत ने खिताब
2007 टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. इसी मुकाबले में धोनी ने खिताबी जीत के बाद अपनी जर्सी उतार दी थी. आज भारतीय टीम अपना 200वां इंटरनेशनल टी20 मुकाबला खेलने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. उससे पहले डीडी स्पोर्ट्स ने उस लम्हे को शेयर किया, जब भारत ने इस फॉर्मेट का खिताब जीता था. हालांकि उसके बाद टीम कभी भी चैंपियन नहीं बन पाई.
#TeamIndia will play their 2⃣0⃣0⃣th T20I game today!
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 3, 2023
The greatest moment of 🇮🇳 T20I history is winning the #T20WorldCup under legend #MSDhoni in 2007.pic.twitter.com/o9DIgdD5iW
2007 के बाद से साल 2014 में भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 2016 में भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां वेस्टइंडीज से हारने के बाद अंतिम चार में ही उनका सफर समाप्त हो गया. उसके बाद 2021 और 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रही है और उन्हें मौका दिया जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है, जिसमें कई युवा चेहरे शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धोनी ने उतारी अपनी टी शर्ट और नन्हें फैन को पहना दी, देखें सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो