आईपीएल 2025 से पहले महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि धोनी ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है. मगर इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है. हम आपको बताएंगे. 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वो आईपीएल के 18वें सीजन में 43 साल के हैं. ऐसा माना जा रहा है कि धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन होगा. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहा वायरल 

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी कप्तानी में सीएसके ने 5 आईपीएल ट्रॉफी दिलाई है. आईपीएल 2025 में धोनी शायद आखिरी बार खेलते हुए दिखाई देंगे. 

सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी सीजन है. हालांकि ये पोस्ट फेक है. क्योंकि धोनी ने आईपीएल से संन्यास को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया है.

आईपीएल में कैसा रहा है रिकॉर्ड 

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल  में अबतक 264 मैच खेले हैं. जिसकी 229 पारियों में उन्होंने 5243 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी के बल्ले से 24 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. उनकी कप्तानी में सीएसके ने 5 आईपीएल ट्रॉफी भी जीती है.

धोनी के बचपन के कोच ने संन्यास की खबरों को नकारा 

महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य ने आईपीएल से संन्यास लेने की खबरों को नकारा दिया है.

उन्होंने कहा कि इसकी संभावना ना के बराबर है. भट्टाचार्य ने कहा कि धोनी जो भी फैसला करेंगे.  वो अपने संन्यास का ऐलान सही समय पर करेंगे. 

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
MS Dhoni retirement from IPL fake post viral in social media
Short Title
धोनी ने कर दिया आईपीएल से संन्यास का ऐलान! सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MS DHONI
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: फैंस को जिसका डर था वही बात हो गई, एमएस धोनी ने कर दिया आईपीएल से संन्यास का ऐलान!

Word Count
334
Author Type
Author
SNIPS Summary
आईपीएल 2025 के पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उनके आईपीएल से संन्यास को लेकर बड़ा दावा किया गया है.