डीएनए हिंदी: 2019 से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय टीम के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगले सीजन में आईपीएल में खेलेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता है. आईपीएल 2023 के कुछ मैचों के दौरान जब उनसे अगले सीजन में खेलने और न खेलने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कुछ साफ नहीं कहा. हालांकि ये धोनी की पूरानी आदत है. जब भी उन्होंने क्रिकेट के मैदान से दूर जाना होता है तो वह अपने फैंस को बताते नहीं है और चुप चाप दूर हो जाते है. साल 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल के बाद धोनी ने कभी भी अंतरराष्ट्रीय पिच पर कदम नहीं रखा लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने ये भी नहीं बताया कि यह उनका आखिरी मैच है. 

ये भी पढ़ें: महिला खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, 34 रन पर हांगकांग को किया ढेर, 6 ओवर में ही जीत लिया मैच

हालांकि धोनी ने आईपीएल 2023 के दौरान कुछ ऐसा जरूर किया, जिसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि वह आखिरी सीजन खेल रहे हैं. अपने दर्शकों को अभिवादन करना हो या उनकी चोट. धोनी आईपीएल सीजन 16 में इंजर्ड घुटने के साथ मैच खेलते रहे. सर्जरी के बाद भी धोनी आईपीएल 2024 से पहले ही तय करेंगे कि वह खेलेंगे या नहीं. यहां तक कि चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ को भी ये कंफर्म नहीं है कि वह अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं. उन्होंने एक बयान में कहा था कि धोनी का अगले सीजन खेलना और न खेलना उनका फैसला होगा. इस बारे में कोई कुछ भी नहीं कह सकता है. 

इन वजहों की वजह से धोनी ले सकते हैं आईपीएल से संन्यास

एमएस धोनी ने पिछले सीजन में ही संकेत दिया था कि वह जल्द ही मैदान पर या मैदान के बाहर भी पीले रंग में दिखाई देंगे. धोनी 2023 में मैदान पर उतरे और चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया. इससे बेहतरीन बिदाई धोनी की नहीं हो सकती है. ऐसे में धोनी खिताबी जीत के बाद आईपीएल से अब दूर हो सकते हैं. धोनी के जाने के बाद उनके जैसे कप्तान, खिलाड़ी और इंसान आईपीएल में शायद ही कोई देखने को मिले. 41 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना कोई बड़ी बात नहीं है और ऐसा नहीं है कि धोनी ऐसे पहले क्रिकेटर होंगे जो इस उम्र में भी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे, लेकिन धोनी कई इंटरव्यू में भी बोल चुके हैं कि अब वह अपना समय परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. ऐसे में ये माना जा सकता है कि धोनी का आईपीएल 2023 आखिरी सीजन था. 

यह भी पढ़ें: IND Vs WI Test Series: सीनियर्स की होगी छुट्टी, यशस्वी जायसवाल समेत इन युवा चेहरों पर दांव लगाएगी BCCI 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ms dhoni in going to play ipl 2024 or not here is the reason why captain cool may not play ipl
Short Title
अब कभी भी धोनी नहीं खेलेंगे आईपीएल? IPL 2023 के दौरान ही मिल गए थे ये संकेत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ms dhoni in going to play ipl 2024 or not here is the reason why captain cool will not play ipl
Caption

ms dhoni in going to play ipl 2024 or not here is the reason why captain cool will not play ipl 

Date updated
Date published
Home Title

अब कभी भी धोनी नहीं खेलेंगे आईपीएल? IPL 2023 के दौरान ही मिल गए थे ये संकेत