डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के सफलत कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन बना रहे हैं. बिहार से टीम इंडिया तक का सफर धोनी के लिए आसान नहीं था और ऊपर से सबसे सफल कप्तान बनना, ये किसी आम इंसान के बस की बात नहीं. धोनी ने भारतीय टीम को तीनों ट्रॉफी दिलाई और ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते कप्तान भी हैं. धोनी ने भारत को सबसे पहले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत को चैंपियन बनाया. 2009  में धोनी की ही कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार टेस्ट में नंबर वन टीम बनी. फिर 2011 वनडे वर्ल्डकप में 28 साल बाद खिताब दिलाया. 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया. 

ये भी पढ़ें: चट्टोग्राम में अफगानिस्तान तोड़ेगी बांग्लादेश का गुरुर या मेजबान टीम करेगी वापसी?

धोनी को चाहने वाले सिर्फ क्रिकेट फैन नहीं बल्कि क्रिकेटर्स भी हैं. उनका ओहदा इतना बड़ा हो चुका है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के बिग ब्रदर बन चुके हैं. धोनी जिन खिलाड़ियों के पास नहीं पहुंच पाए या जिन्हें बर्डे में नहीं बुला पाए वह उनके नाम पर केक काट का धोनी के जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋषभ पंत ने धोनी को कुछ इसी अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने धोनी की गैरमैजूदगी में केक काटा और कैप्शन में लिखा, 'हैपी बर्थडे माही भाई, आप तो हो नहीं पास, आपके लिए केक काट लेता हूं मैं. हैपी बर्थडे माही."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग के अंदाज ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के लिए एक लंबा से मैसेज लिखा और उनके साथ की कुछ बेहतरीन तस्वीरों का रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया. धोनी और सहवाग 2007 टी20 वर्ल्डकप और 2011 वनडे वर्ल्डकप में एक साथ खेले थे. 

इसके अलावा कई क्रिकेटर्स ने भी धोनी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाए दीं. धोनी ने 2008 में भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी संभाली थी. उससे पहले 2007 में ही उन्हें टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया था. 2007 में कैरेबियन सरजमीं पर आयोजित हुए वनडे वर्ल्डकप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद धोनी को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. धोनी ने अपनी कप्तानी में ऐसा कोई खिताब नहीं जो नहीं दिलाया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ms dhoni celebrating his 42 birthday see who rishabh pant virender sehwag to hardik pandya wished mahi
Short Title
Dhoni के लिए लगा बधाइयों का लगा तांता, वीरेंद्र सहवाग ने इस अंदाज में दी बधाई और
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ms dhoni celebrating his 42 birthday see who rishabh pant virender sehwag to hardik pandya wished mahi
Caption

ms dhoni celebrating his 42 birthday see who rishabh pant virender sehwag to hardik pandya wished mahi

Date updated
Date published
Home Title

Dhoni के जन्मदिन पर पंड्या और पंत ने काटा केक, वीरेंद्र सहवाग के अंदाज ने लूटी महफिल