डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के विवादित तेज गेंदबाज अब आईपीएल में खेलना चाहते हैं. आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कहा है कि उन्हें मौका मिले तो वह आईपीएल (IPL) में खेलना चाहते हैं. मैच फिक्सिंग की वजह से बैन होकर वापसी करने वाले इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अब अपना देश छोड़ दिया है और इंग्लैंड में रह रहे हैं. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका इरादा इंग्लैंड की टीम से क्रिकेट खेलने का नहीं है.
परिवार के साथ इंग्लैंड में बस गए हैं मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 2020 में संन्यास ले लिया था लेकिन वह पीएसएल में खेलते हैं. अब वह परिवार के साथ इंग्लैंड में रह रहे हैं और 2024 में उन्हें ब्रिटेन की नागरिकता मिल जाएगी. ब्रिटिश नियमों के मुताबिक वह ब्रिटिश नागरिक बनने के बाद इंग्लैंड की टीम के लिए खेल सकते हैं. हालांकि आमिर ने स्पष्ट किया कि उनका ऐसा इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं इंग्लैंड के लिए क्रिकेट नहीं खलेना चाहता हूं लेकिन अगर मौका मिले तो आईपीएल के लिए जरूर खेलना चाहूंगा.
यह भी पढ़ें: Ind Vs WI Series: वेस्टइंडीज पहुंच क्या कर रही है टीम इंडिया, ईशान किशन ने वीडियो में खोली पोल
स्पॉट फिक्सिंग ने बर्बाद किया मोहम्मद आमिर का करियर
अपने करियर की शुरुआत में ही आमिर ने अपनी पेस और विकेट टेकिंग डिलीवरी से सबको हैरान किया था. हालांकि मैच फिक्सिंग विवाद में फंसने के बाद उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी और उन पर बैन भी लगा था. 2016 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. उस वक्त विराट कोहली ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपना बल्ला गिफ्ट किया था. हालांकि वापसी के बाद वह पुरानी धार कायम नहीं रख सके और 2019 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया और 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ही संन्यास ले लिया है. हालांकि आमिर की आईपीएल में खेलने की इ्च्छा पूरी होती नहीं दिखती है क्योंकि फिलहाल पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग क्रिकेट में खेलने की अनुमति नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने जॉनी बेयरेस्टो को रन आउट करने पर ऑस्ट्रेलिया की लगाई क्लास, याद दिलाया पुराना किस्सा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL खेलना चाहता है ये खतरनाक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज, कभी विराट कोहली ने गिफ्ट किया था बल्ला