डीएनए हिंदी: मेजर लीग क्रिकेट 2023 (Major League Cricket 2023) में गुरुवार को खेले गए सीटल ऑर्कस (Seattle Orcas) और टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के बीच मुकाबले में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने छक्के चौकों की बारिश कर दी. उनकी नाबाद 88 रनों की पारी की बदौलत सीटल ऑर्कस ने टेक्सास सुपर किंग्स को 9 विकेट से धूल चटा दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 126 बनाए. 127 रन के लक्ष्य को सीटल ऑर्कस ने 15 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ जहां सीटल ऑर्कस ने सीधा फाइनल में जगह पक्की कर ली तो टेक्सास सुपर किंग्स को चैलेंजर मुकाबला खेलना होगा.
ये भी पढ़ें: Bazball के चक्कर में 60 ओवर भी नहीं खेल पाई इंग्लैंड, Harry Brook ने बचाई लाज
चैलेंजर्स मुकाबले को जीतने वाली टीम 30 जुलाई को सीटल ऑर्कस का खिताबी मुकाबले में सामना करेगी. टेक्सास सुपर किंग्स की टीम आज एमआई न्यू यॉर्क का सामना करेगी. फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डेवोन कॉनवे और डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की लेकिन तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ही कप्तान पवेलियन लौट गए. कोडी चेट्टी ने कॉनवे का साथ दिया और टीम को 40 के स्कोर तर पहुंचाया. 10 रन के अंतराल में दोनों के आउट होने के बाद सुपर किंग्स तास के पत्तों की तरह बिखरने लगी.
QDK GOES BIG WITH TWO SIXES!
— Major League Cricket (@MLCricket) July 28, 2023
Quinton De Kock sends TWO SIXES over the LEG 🦵side boundaries to RAISE🖐️ his FIFTY and MORE!
7⃣9⃣/1⃣ (10.3) pic.twitter.com/hEjU1GIweU
डेविड मिलर 16 और डेनियल सैम्स ने नाबाद 26 रन की पारी खेली और टीम को 120 के पार पहुंचाने में मदद की. टेक्सास सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 126 रन बना सकी. एंड्र्यू टाय ने 4 ओवर में 32 रन देकर सुपर किंग्स के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा तो ईमाद वसीम ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. कप्तान वेन पार्नेल को कई सफलता नहीं मिली लेकिन वह किफायती गेंदबाजी करने में सफल रहे.
A TRUE QDK masterclass! @MLCSeattleOrcas clinch their spot in the inaugural #MajorLeagueCricket Championship Final! 💚 🐳 🏏 pic.twitter.com/3v71g4bn52
— Major League Cricket (@MLCricket) July 28, 2023
127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीटल ऑर्कस को क्विंटन डी कॉक ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन दूसरे छोर से नौमन अनवर 2 रन बनाकर ही चलते बने. इसके बाद सीटल ऑर्कस को कोई और झटका नहीं लगा. डी कॉक ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और वह अंत तक नाबाद रहे. टीम ने 15वें ओवर में ही 1 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. शेहान जयासूर्या ने 34 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए तो डी कॉक 88 रन की पारी खेलने में सफल रहे. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस खिलाड़ी के तूफान में उड़ी सुपर किंग्स, मैदान पर कर दी छक्के चौकों की बारिश