वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच शनिवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा रही है. मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है. इस हाई प्रोफाइल मैच में मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी समेत कई स्टार्स के आने की भी उम्मीद है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई के फैंस होमग्राउंड पर टीम को ट्रॉफी उठाते देखना चाहते हैं. मुकाबला भारतीय समयानुसार 7.30 बजे से शुरू होगा और टॉस आधा घंटा पहले होगा. जानें इस मैच के लिए पिच से कैसे इनपुट आ रहे हैं. यहां बैटर्स का जलवा रहेगा या गेंदबाजों की होगी बल्ले बल्ले.  

हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है 

मुंबई इंडियंस के पास होम ग्राउंड में खेलने का फायदा है. ब्रेबोर्न स्टेडियम के पिच की बात करें, तो यहां पर WPL के इस सीजन में अब तक 3 मैच हुए हैं. इन 3 मैचों का औसत स्कोर 197 रहा है. इस ग्राउंड की दोनों तरफ की बाउंड्री छोटी है और बड़े शॉट्स देखने के लिए मिल सकते हैं. इसके पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है, तो टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला कर सकती है. इस पिच पर बाउंस अच्छा मिलता है और बल्लेबाजों की अच्छी ग्रिप भी बनती है. यहां तेज गेंदबाजों के लिए भी मौके बनते हैं और पावरप्ले में तूफानी पारी भी देखने को मिल सकती है. डेथ ओवर में बल्लेबाजी करना आसान होता है. कुल मिलाकर फाइनल में रोमांचक पारियां देखने को मिल सकती हैं.


यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव गेंदबाज


ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, सायका इशक

दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, एनाबेल सदरलैंड, मारिजेन कैप, जेस जोनासन, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद, शिखा पांडे, टिटास साधु, मिन्नू मणि


यह भी पढ़ें: IPL इतिहास में किस टीम ने बदले सबसे ज्यादा कप्तान, देखें टॉप-5 टीमों की लिस्ट


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mi W vs dc W wPL final 2025 Brabourne Stadium pitch report mumbai indians vs delhi capitals PITCH ANALYSIS
Short Title
WPL 2025 Final: ब्रेबोर्न स्टेडियम में DC-W Vs MI-W के बीच खिताबी जंग, जानें पिच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MI W Vs DC W Final Pitch Report
Caption

मुंबई और दिल्ली के बीच WPL 2025 की खिताबी जंग

Date updated
Date published
Home Title

WPL 2025 Final: ब्रेबोर्न स्टेडियम में DC-W Vs MI-W के बीच खिताबी जंग, जानें पिच से किसे मिलेगी मदद?
 

Word Count
368
Author Type
Author