आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इस सीजन अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई की टीम अंक तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं गुजरात भी 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. हालांकि एमआई का नेट रनरेट जीटी से बेहतर है. ऐसे में अब दोनों टीमें ये मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करने वाली है. लेकिन पिच इस मैच में अहम भुमिका निभाने वाली है. आइए जानते हैं कि वानखेड़े की पिच से किसे मदद मिलेगी.
एमआई वर्सेस जीटी मैच के वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई के इस ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े स्टेजियम हमेशा से बल्लेबाजों को मिदद मिली है. इस मैदान में लाल मिट्टी की पिच बनी हुई है. इस पिच पर स्वाभाविक उछाल देखने को मिलता है. ऐसे में गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और शॉट खेलने में आसानी होती है. इस मैदान पर काफी बार हाई स्कोरिंग मुकाबले देखे है. तेज गेंदबाजों के लिए यहां थोड़ी बहुत मदद है. लेकिन स्पिनर्स के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं हैं.
एमआई और जीटी के हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से चार मैच गुजरात ने जीते हैं. वहीं एमआई की टीम केवल दो मुकाबले जीत चुकी है. बता दें कि गुजरात का पलड़ा मुंबई पर भारी नजर आ रहा है. लेकिन इस सीजन दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं.
मुंबई इंडियंस की पिच
सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेलटन(विकेटकीपर), रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पांड्या(कप्तान), नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक, मिशेल सेंटनर, जसप्रित बुमरा, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, लिज़ाद विलियम्स, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू और मुजीब उर रहमान.
गुजरात टाइटंस की पिच
शुभमन गिल(कप्तान), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोस बटलर(विकेटकीपर), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जानत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया और मोहम्मद सिराज.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

MI vs GT Pitch Report
मुंबई में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानें कैसी है पिच रिपोर्ट