आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. जिसका तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. जो चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 23 मार्च को खेला जाना है. इस मैच का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं.

मगर चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले ही मुंबई इंडियंस को 2 बड़े झटके लग चुके हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह चेन्नई के खिलाफ मैच से बाहर रहेंगे. ऐसे में टीम की कप्तानी कौन संभालेगा? आइए जानें मुंबई इंडियंस की प्लेइंग पहले मैच में कैसी होगी.

कौन करेगा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कप्तानी

मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. क्योंकि पिछले सीजन के आखिर मैच के बाद उन पर 1 मुकाबले का बैन लगा था. जो सीजन के पहले मैच में लागू होगा. इसलिए उनकी जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. क्योंकि वो टीम के उप कप्तान है.

मुंबई ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने भारतीय कोर को रिटेन कर लिया था. जिसमें रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्या शामिल हैं. इसमें से तीन खिलाड़ी चेन्नई के खिलाफ मैच का हिस्सा होंगे. बुमराह चोटिल होने की वजह से आईपीएल के शुरुआत मैच से बाहर हो चुके हैं. मगर इसके बावजूद मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन काफी मजबूत है.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रियान रिकेल्टन, रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस की स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैक, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्ण श्रीजीत, हार्दिक पांड्या(कप्तान), नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, जसप्रित बुमरा, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, लिज़ाद विलियम्स, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
MI Predicted Playing XI for ipl 2025 first match chennai super kings vs mumbai indians mi vs csk hardik pandya Jasprit Bumrah
Short Title
IPL 2025: हार्दिक और बुमराह बाहर, कौन करेगा CSK के खिलाफ कप्तानी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mi vs csk
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह बाहर, कौन करेगा CSK के खिलाफ कप्तानी, यहां देखें MI Predicted Playing XI

 

 

Word Count
327
Author Type
Author
SNIPS Summary
Mumbai Indians Predicted Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2025(IPL 2025) का तीसरा मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. हम आपको बताएंगे की एमआई अपने पहले मैच में किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है.