भारत को आईपीएल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. जिसके पहले ही टीम इंडिया को खुशखबरी मिल गई है. इंग्लैंड का खूंखार गेंदबाज 4 महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा की है. रिपोर्ट्स के अनुसार मार्क वुड के बांए घुटने में चोट लगी थी. जिसके बाद बोर्ड को स्कैन के बाद इसका पता चला. जिसके बाद इंग्लैंड कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. वुड को बोर्ड ने क्रिकेट से आराम करने को कहा है.
अब मार्क वुड को बड़े ऑपरेशन से गुजरना होगा. जिसकी वजह से वो लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इसका मतलब है कि वो इस साल जून के महीने में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे.
मार्क वुड की चोट पर क्या बोली बोर्ड
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मार्क वुड की चोट पर अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया कि वुड लगभग 1 साल से बांए घुटने में लिगामेंट की इंजरी से जूझ रहे थे. मगर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वुड की मुश्किलें ज्यादा बढ़ गई. जिसकी वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वुड को गेंदबाजी करने में काफी दिक्कत हुई.
England and Durham fast bowler Mark Wood has been ruled out of all cricket for four months after scans and subsequent surgery this week have confirmed ligament damage to his left knee.
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) March 13, 2025
Wood is targeting a return to full fitness by the end of July 2025 🚨 pic.twitter.com/Q9EN51w75R
इसके बाद अगले मैच में वुड को आराम दे दिया गया था. अब जांच के बाद उनकी चोट का पूरी तरह से पता चल गया है. वुड के इंजरी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अगले 4 महीने तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहने के लिए बोला गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इंग्लैंड दौरे से पहले भारत को मिली गुड न्यूज, खूंखार गेंदबाज 4 महीने के लिए टीम से हुआ बाहर