पिछले काफी समय से भारत के क्रिकेटर की निजी जिंदगी में बवंडर मचा हुआ है. पिछले साल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नताशा से तलाक हो गया. वही युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. जबकि मोहम्मद शमी लंबे अरसे पहले ही अपनी पत्नी हसीन जहां से तलाक ले चुके हैं. इनसबके बीच खबरें आ रही हैं कि भारत के बल्लेबाज मनीष पांडे और उनकी पत्नी अश्रिता शेट्टी के बीच सबकुछ ठीक वही है. पिछले महीनों ही दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था. जिसके बाद से ही मनीष और अश्रिता के तलाक की खबरें चलने लगी.
हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि मनीष पांडे और अश्रिता के बीच चीजें ज्यादा बिगड़ गई है. जिसके बाद दोनों ही अलग होने का मन बना चुके हैं. मनीष और अश्रिता अब किसी इवेंट में भी साथ दिखाई नहीं दे रहे हैं. आश्रिता शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से क्रिकेटर पति मनीष पांडे के साथ अपनी सारी तस्वीरें डिलीट दी है. जिसकी वजह से फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों अब तलाक लेने वाले हैं.
विजय हजारे की टीम से बाहर हुए थे मनीष
मनीष पांडे को विजय हजारे की टीम से इस बार बाहर कर दिया था. क्योंकि चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है. लेकिन आईपीएल 2025 में मनीष पांडे केकेआर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.
उनको ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख के बेस प्राइस पर खरीद लिया है. पिछले सीजन भी मनीष केकेआर की टीम का हिस्सा थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल के बाद एक और क्रिकेटर के तलाक की खबरें आई सामने