लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 में जीत का सिलसिला जारी है. कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर बल्ले से फेल हो गए. लेकिन लखनऊ ने 18वें सीजन में अपना चौथा मुकाबला जीत लिया. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट धूल चटा दी.
जिसके साथ गुजरात टाइटंस के 4 मैच से चले आ रहे विजयी रथ को भी लखनऊ ने रोक दिया. एलएसजी की जीत में निकोलस पूरन और एडन मारक्रम के बल्ले से ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.
लखनऊ के लिए ओपनिंग करने कप्तान ऋषभ पंत और एडन मारक्रम उतरे. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी देखने को मिली. जिसके बाद पंत 21 रन के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बन गए.
जिसके बाद मारक्रम का साथ देने के लिए निकोलस पूरन क्रीज पर उतरे. उन्होंने एडन के साथ मिलकर 58 रनों की पार्टनरशिप निभाई. मारक्रम 58 रन पर प्रसिद्ध की गेंद पर गिल को कैच दे बैठे. वही निकोलस पूरन को राशिद खान ने 61 रन के स्कोर पर आउट किया. जिसके बाद आखिरी में सुंदर ने मिलर को अपना शिकार बनाया. लेकिन आखिरी ओवर में आयुष बडोनी सिक्स लगाकर लखनऊ को जीत दिला दी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत मिली. शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी निभाई. आवेश खान ने शुभमन गिल को आउट करके इस पार्टनशिप को तोड़ा. इसके ठीक बाद ही साई सुदर्शन भी आउट हो गए.
इन दोनों के विकेट गिरते ही गुजरात टाइटंस बैकफुट पर चली गई. शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 रन बनाए. इसके अलावा गुजरात का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका.
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले. वही दिग्वेश राठी और आवेश खान के खाते में 1-1 सफलता आई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

LSG VS GT: गुजरात टाइटंस नहीं भेद पाई लखनऊ का किला, निकोलस पूरन ने जमकर ली गेंदबाजों की खबर