LSG vs SRH: आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में एक रोमांचक मोड़ तब आया जब मैदान पर खिलाड़ी आपस में भिड़ते नजर आए. यह घटना इकाना स्टेडियम में हुई जब SRH के ओपनर अभिषेक शर्मा और LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच कहासुनी हो गई.राठी का यह सेलिब्रेशन पहले भी विवादों में रहा है, क्योंकि इसे कई लोग अपमानजनक और उकसाने वाला मानते हैं. हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों को शांत कर दिया गया और खेल फिर से सामान्य रूप से आगे बढ़ा.
शार्दूल ठाकुर को कैच थमा बैठे
हैदराबाद की पारी का 8वां ओवर चल रहा था. टीम 206 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और अभिषेक शर्मा धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने महज 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया और 59 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन इसी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने दिग्वेश राठी की गेंद को बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और शार्दूल ठाकुर को कैच थमा बैठे.
'नोटबुक सेलिब्रेशन' के बाद तू-तू, मैं-मैं
विकेट लेने के बाद राठी ने अपना चर्चित 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किया, जिसमें वह एक काल्पनिक डायरी में कुछ लिखने का नाटक करते हैं. यही सेलिब्रेशन अभिषेक शर्मा को रास नहीं आया और उन्होंने राठी से कुछ कह दिया. इसके बाद दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई और माहौल गर्मा गया. अंपायर को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा.
यहां देखें वीडियो
Digvesh Rathi nai sudhrega bhai 🤣 #DigveshRathi #LSGvsSRH #abhisheksharma pic.twitter.com/tbUghu41fn
— Kevin (कैवीन) 𝕏 (@kevinshah1307) May 19, 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Digvesh Rathi Abhishek Sharma Fight
दिग्वेश और अभिषेक के बीच लाइव मैच में हुई लड़ाई, अंपायर्स को करवाना पड़ा 'बीच-बचाव'; देखे वीडियो