लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एलएसजी अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. लेकिन आरसीबी के खिलाफ मुकाबला लखनऊ के लिए करो या मरो वाला होगा. इस मैच में हार मिलते ही एलएसजी का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो जाएगा. वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक मैच जीतते ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो जाएगी. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 मैचों में आठ जीत और 16 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स को 11 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है. आइए जानें इस मैच के दौरान लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट का हाल कैसा रहेगा. 

एलएसजी वर्सेस आरसीबी मैच के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है. लेकिन यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाज बैट्समैन को परेशान जरुर करते हैं. इकाना में अबतक सिर्फ 1 बार ही स्कोर 200 रन से आंकड़े को पार कर पाई है. वही इस मैदान पर  जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है. 

इकाना क्रिकेट स्टेडियम  के आईपीएल रिकॉर्ड

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अबतक कुल 19 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 8 मुकाबले में जीत मिली है. वही रनों का पीछा करने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं. जबकि इस मैदान पर 1 मैच बेनतीजा रहा है. 

एलएसजी बनाम आरसीबी हेड टू हेड रिकॉर्ड 

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबतक 5 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें आरसीबी को 3 मुकाबले में जीत मिली है. वही एलएसजी को सिर्फ 2 मैच में सफलता मिली है.

लखनऊ सुपर जाइंट्स स्क्वाड 

निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आरएस हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मोहसिन खान 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वाड 

विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह

Url Title
LSG VS RCB Pitch Report ipl 2025 Ekana Cricket Stadium Lucknow Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru Nicholas Pooran Virat Kohli
Short Title
LSG VS RCB मैच में बरसेंगे रन या विकेटों की लगेगी झड़ी, जानें पिच रिपोर्ट मे हाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LSG VS RCB Pitch
Date updated
Date published
Home Title

LSG VS RCB Pitch Report: लखनऊ और बेंगलुरु मैच में बरसेंगे रन या विकेटों की लगेगी झड़ी, जानें इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

Word Count
397
Author Type
Author
SNIPS Summary
LSG VS RCB Pitch Report in hindi: आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानें लखनऊ के पिच रिपोर्ट का पूरा हाल