आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. जिसका पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस लीग में युवा खिलाड़ियों को अपना प्रतिभा दिखाने का खूब मौका मिलता है. जहां अच्छा प्रदर्शन करके क्रिकेटर अपनी नेशनल टीम में जगह बना लेते हैं. जिसमें सिर्फ भारतीय ही नहीं विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. 

आईपीएल ने कई क्रिकेटरों की जिंदगी को बेहतर बनाया है. ऐसे में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ी के बारे में बताएंगे. जो आने वाले समय में आईपीएल के नए सितारे बन सकते हैं. 

Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल 2025 में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर दुनियाभर के फैंस की नजर होगी. कई क्रिकेट एक्सपर्ट वैभव को अगला आईपीएल स्टार मान रहे हैं. क्योंकि अंडर-19 एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. 

Priyansh Arya

प्रियांश आर्य 

दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में एक नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हुई. वो थे प्रियांश आर्य. जिन्होंने इस लीग में 6 छक्के लेकर शतकीय पारी तक खेली. जिसके बाद अब  प्रियांश आईपीएल में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. 

Sameer Rizvi

समीर रिजवी

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने यूपी से खेलने वाले समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनको इस सीजन में कई मौके मिले. मगर समीर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. जिसकी वजह से सीएसके ने उनको मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया. नीलामी में समीर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दांव चला है. क्योंकि समीर ने तीन दोहरे शतक लगाए हैं. इसके अलावा यूपी प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. 

Robin Minj

रॉबिन मिंज

झारखंड के युवा बल्लेबाज रॉबिन मिंज आईपीएल 2025 में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे. उनको पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. मगर चोटिल होने की वजह से वो आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. रॉबिन को झारखंड का क्रिस गेल भी कहा जाता है. वही खुद भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस खिलाड़ी की तरफ कर चुके हैं. 

Eshan Malinga

ईशान मलिंगा

श्रीलंका के युवा गेंदबाज ईशान मलिंगा को पहली बार आईपीएल में शामिल किया गया है. उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. ईशान दुनियाभर की कई लीग का हिस्सा रह चुके हैं. जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. मलिंगा 16 टी20 मैच में 17 विकेट ले चुके हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
know Who is the next star of IPL Vaibhav Suryavanshi to Priyansh Arya Eshan Malinga in the race
Short Title
IPL का अगला सितारा कौन? वैभव से लेकर प्रियांश आर्य तक रेस में शामिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2025 STARS
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: आईपीएल का अगला सितारा कौन? वैभव सूर्यवंशी से लेकर प्रियांश आर्य तक रेस में शामिल

 

 

Word Count
410
Author Type
Author
SNIPS Summary
हम आपको ऐसे 5 क्रिकेटर के बारे में बताने वाले हैं. जो भविष्य में आईपीएल के नए सितारे बन सकते हैं. इस लिस्ट में भारत के अलावा विदेश का एक खिलाड़ी भी शामिल है.