बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का(BGT 2024-25) दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) दोनों ही टीमें पिंक बॉल टेस्ट के लिए पूरी तैयारी कर रही हैं. इस मैच के साथ कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग 11 में वापसी होगी. बेटे के जन्म की वजह से हिटमैन पर्थ टेस्ट में टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे. रोहित की वापसी के बाद से केएल राहुल किस पोजिशन पर खेलेंगे, इसे लेकर अटकलें चल रही थीं. अब कप्तान ने खुद जवाब दे दिया है कि एडिलेड में भी राहुल ही ओपनिंग करेंगे.
रोहित ने दिखाया बड़ा दिल, राहुल को दी अपनी जगह
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच से पहले मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उनसे ओपनिंग के बारे में जब पूछा गया, तो उन्होंने केएल राहुल की तारीफ की. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया था. उन्होंने इस जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी बेहतरीन लय में है. केएल और यशस्वी ने पिछले मैच में ठोस शुरुआत देने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. एडिलेड टेस्ट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पेसर या स्पिनर किसका रहेगा एडिलेड में जलवा? जानें पिंक बॉल टेस्ट के लिए कैसी है पिच
माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के टीम में वापस लौटने के बाद वह ओपनिंग कर सकते हैं. हालांकि, कप्तान ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाया है और अपनी जगह केएल राहुल को दी है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि टीम की जरूरत के मुताबिक उनका बल्लेबाजी क्रम तय किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli की फिटनेस के हैं 3 सीक्रेट, वाइफ अनुष्का शर्मा ने उठा दिया राज़ से पर्दा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पिंक बॉल टेस्ट में केएल राहुल करेंगे ओपनिंग? कप्तान रोहित शर्मा ने दे दिया जवाब