आईपीएल 2025 के 15वे में मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इर्डन गॉर्डन्स स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. जहां पिछली सीजन की फाइनलिस्ट टीम आमने-सामने होगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. वही सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार 2 मैच में हार का मुंह देखने पड़ा है. ऐसे में दोनों ही टीमों जीत के पटरी पर वापसी करना चाहेगी. लेकिन इनकी उम्मीद पर क्या बारिश खेल कर सकता है. आइए जानें मैच के दौरान कोलकाता क मौसम कैसा रहने वाला है.
कोलकाता के मौसम का हाल
केकेआर और एसआरएच मैच के दौरान कोलकाता का मौसम गर्म रहने वाला है. वही इस दौरान बारिश की संभावना ना के बराबर है.
कोलकाता में कल दोपहर के समय तापमान 40°C से यह 39°C डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. इस दौरान 15km/h की हवा की गति के साथ आर्द्रता लगभग 20% रहेगी.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

केकेआर और एसआरएच मैच में क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम