Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Pitch Report: आईपीएल 2025 का 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. केकेआर और एसआरएच दोनों को ही पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में दोनों टीमें जीत के पटरी पर वापसी करना चाहेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन अबतक 3 मैच खेले हैं. जिसमें उनको सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. वही 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. केकआर अंकतालिका में सबसे निचेल पायदान पर है. वही सनराइजर्स हैदराबाद की हालत भी कुछ इसी तरह की है. उन्होंने सिर्फ 1 जीत मिली है. हैदराबाद भी पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर हैं. ऐसे में फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर ईडन गार्डन्स की पिच किसको ज्यादा मदद करेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि कोलकाता की पिच पर कौन कमाल करेगा.
केकेआर वर्सेस एसआरएच मैच के लिए ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
कोलकाता के इर्डन गार्डन्स स्टेडियम में अच्छा बाउंस होने की वजह से बॉल बैट पर अच्छी तरह से आती है. जिसकी वजह से यहां पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
इसके अलावा स्पिनर्स को भी यहां काफी मदद मिलती है. इस पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को इस पिच से मदद मिलती है. ईडन गार्डन्स का औसत स्कोर इस मैदान पर 180 रन है.
ईडन गार्डन्स स्टेडियम के आईपीएल रिकॉर्ड्स
आईपीएल के इतिहास में अबतक इस मैदान पर कुल 93 मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 38 मैच में जीत मिली है. वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 55 मैच में जीत मिली है.
इस मैदान का सबसो बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन ही बनाया था. उन्होंने केकेआर के खिलाफ रनों की पीछा करते हुए 262 रन बनाए थे. वही इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर 49 रन है. जोकि आरसीबी ने बनाया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 28 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है. क्योंकि इस दौरान हैदराबाद को 9 और कोलकाता को 9 मैच में जीत मिली है. जबकि 1 भी मुकाबला बेनतीजा रहा है.
केकेआर-एसआरएच का फुल स्क्वाड
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा
- Log in to post comments

KKR vs SRH Pitch Report: बैटर या बॉलर कौन करेगा धमाल, जानें ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट