आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गॉर्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर इस मैच पर इंद्रदेव की नजर गड़ी है. जो आईपीएल के ओपनिंग मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. जिससे सबसे बड़ा नुकसान फैंस को झेलना होगा. जो काफी लंबे समय से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे थे.
दरअसल मौसम विभाग ने 20 से लेकर 22 मार्च तक कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. मगर दोनों टीमों के फैंस दुआ करेंगे की मैच खेला जाए और उनकी टीम जीत दर्ज करें. लेकिन मैच खेला जाएगा या नहीं ये तो पूरी तरह से इंद्रदेव पर ही निर्भर है. आइए जानें आखिर मौसम विभाग ने क्या कहा है.
मौसम विभाग ने जारी कर रखा है अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. ऐसे में अगर मुकाबले के दौरान बारिश हुई तो फैंस के हाथ निराशा लग सकती है.
Due to rain in Kolkata, an orange alert has been issued due to which this match may also be cancelled. The India Meteorological Department (IMD) has issued an orange alert for rain in Kolkata till 22 due to an anticyclonic circulation over the Bay of Bengal. pic.twitter.com/qOaJGbgVFh
— 𝐂𝐂𝐑 (@CricComradeRaja) March 21, 2025
इस अलर्ट के बाद अब फैंस की नजर मौसम पर ही टिकी होगी. आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला बिना किसी दिक्कत से खेला जाए. ये दुआ क्रिकेट प्रेमी कर रहे होंगे.
मैच के 1 दिन पहले भी जमकर हुई बारिश
ईडन गॉर्डन स्टेडियम में आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले से 1 दिन पहले भी जमकर बारिश हुई है. जो फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है.
Dribbling rain at Eden Gardens
— KKR Karavan (@KkrKaravan) March 21, 2025
KKR and RCB are slowly wrapping up their net sessions
📸 - @CricSubhayan pic.twitter.com/0x9SkVkYXd
क्योंकि जिन लोगों ने मैदान में आकर मैच देखने के लिए टिकट खरीद रखे. मुकाबला नहीं होने की स्थिति में उनका मजा किरकिरा हो जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

KKR VS RCB Weather Report: केकेआर बनाम आरसीबी का मैच हो जाएगा रद्द! मौसम विभाग की भविष्यवाणी से फैंस निराश