रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 22 मार्च को कोलकाता के इर्डन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane) ही बड़ी मुश्किल बन गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर पेंच फंस रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीबी के खिलाफ मैच में सुनील नारायण(Sunil Narine) और क्विंटन डिकॉक(Quinton de Kock) ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
वही वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) 3 नंबर पर खेल सकते हैं. ऐसे में रहाणे को 4 बार पर बैटिंग करनी पड़ेगी. जो उनकी बल्लेबाजी स्टाइल को बिल्कुल भी सूट नहीं करता है. आइए जानें केकेआर की टीम पहले मैच में किस प्लेइंग इलेवन का साथ मैदान पर उतर सकती है.
स्पिन बॉलिंग और बल्लेबाजी सबसे मजबूत
केकेआर की टीम ने पिछले सीजन तगड़ी स्पिन बॉलिंग और धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. उन्होंने इस ऑक्शन में इसे बनाया रखा है. केकेआर के पास रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं. जो अकेले ही पूरा मैच पलट सकते हैं.
वही स्पिन गेंदबाजी में केकेआर के पास सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती जैसे बॉलर हैं. जिनके आगे बड़े-बड़े बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं बनाते. पिछले सीजन में दोनों खिलाड़ी ने मिलकर लगभग 40 विकेट झटके थे.
केकेआर संभावित प्लेइंग इलेवन
सुनील नरेन, क्विटंन डिकॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे ( कप्तान), रमन दीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, एनरिक नॉर्खिया
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड
अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंग कृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनित सिसोदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025: कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बढ़ाई केकेआर की मुश्किलें, RCB के खिलाफ कहां करेंगे बैटिंग, यहां देखें KKR Predicted Playing XI