न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला माउंट मॉनगनुई खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान को 43 रन से हार का मुंह देखने को मिला. इसी के साथ ये सीरीज 0-3 से पाकिस्तान ने गंवा दी.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के आखिरी मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिली. जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. दरअसल मैच के दौरान पाकिस्तान का एक खिलाड़ी मैच के बीच फैंस के साथ भिड़ गया.
Khushdil Shah fighting fans after a 3-0 loss like
— Abhishek sharma (@Abhi_sharma187) April 5, 2025
Hum haar gaye,lekin izzat toh bacha li verbal match jeet liya bhai
Pakistan team giving drama 😂😂
Pakistan team touring foreign countries just to complete tourism syllabus!#PakvsNZ #KhushdilShah#NZvPAK #NewZealand #CSKvDC pic.twitter.com/V6j2vTTIui
इस बीच बात इतनी बढ़ गई कि सुरक्षा गार्ड ने इस खिलाड़ी को रोकने की कोशिश की करनी पड़ी. मगर वो नहीं माना. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
टी20 सीरीज में भी खुशदिल पर हुआ था एक्शन
वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें खुशदिल शाह ने खूब नाम बटोरा था. उन्होंने सीरीज के 1 मैच के दौरान बैटिंग करते वक्त न्यूजीलैंड के गेंदबाज फॉकेस को टक्कर मार दी थी.
जिसपर खुशदिल शाह पर मैच रेफरी ने बड़ा एक्शन लिया था. उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था और उन्हें तीन डिमेरिट प्वॉइंट्स भी मिले थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ बेकाबू, मैदान में फैंस के साथ हुई लड़ाई; देखें Viral Video