आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीन में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन की एंट्री हो गई है. उनको फ्रेंचाइजी ने नए सीजन में मेंटॉर के पद पर नियुक्त किया है. इस बात की घोषणा दिल्ली कैपिटल्स ने अपने एप पर कर दी है. 

केविन पीटरसन के नाम का ऐलान करते हुए दिल्ली कैपिटल्स सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया को बताओ केविन पीटरसन घर वापस आ गया है. पीटरसन खिलाड़ी के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स का पहले भी हिस्सा रह चुके हैं. 

कप्तान के बाद अब बने टीम के मेंटॉर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए हेमंग बदानी में हेड कोच बनाया है. वही इंग्लैंड के सफेद बॉल के कोच रह चुके मैथ्यू मॉट को असिस्टेंट कोच के पद पर नियुक्त किया गया है.

वही अब इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन की टीम में एंट्री हो गई है. पीटरसन 2014 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी संभाल चुके हैं. लेकिन अब उनको दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर का पद मिला है. 

कैसा रहा है केविन पीटरसन का रिकॉर्ड 

केविन पीटरसन ने इंग्लैंड की तरफ से 104 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 47.28 की औसत से 8181 रन देखने को मिले हैं. इस दौरान पीटरसन ने 23 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. 

वही पीटरसन ने वनडे में 136 मुकाबले खेले थे. जिसमें उन्होंने 4440 रन बनाए थे. इस बीच केविन के बल्ले से 9 शतक और 25 अर्धशतक देखने को मिले थे. वही टी20 में पीटरसन का रिकॉर्ड कमाल का रहा है.

उन्होंने 37 टी20 इंटरनेशनल में 1176 रन बनाए. जबकि आईपीएल में पीटरसन ने 36 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 134.72 के स्ट्राइक रेट से 1,001 रन निकले थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
kevin pietersen appointed delhi capitals new mentor for ipl 2025
Short Title
दिल्ली की टीम में हुई इस दिग्गज की एंट्री, IPL 2025 से पहले मिली जिम्मेदारी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kevin Pietersen
Date updated
Date published
Home Title

Kevin Pietersen IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हुई इस दिग्गज की एंट्री, IPL 2025 से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी

Word Count
328
Author Type
Author
SNIPS Summary
Delhi Capitals IPL 2025: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन की एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स की टीम में वापसी हो गई. उनको आईपीएल 2025 के लिए नया मेंटॉर घोषित किया है.