आईपीएल 2025 के ठीक बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दौरा करना हैं. जिसके पहले भारत ए टीम इंग्लैंड लांयस के खिलाफ मैच खेलेगी. जिसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पिछले लंबे अरसे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे करुण नायर की वापसी का रास्ता तैयार होता हुआ दिख रहा है. 

उन्होंने घरेलू सीजन में अपने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इसी को देखते हुए करुण को इंग्लैंड लांयस के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में जगह मिल सकती है. नायर 7 साल के भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर अभी तक कामयाब नहीं हो सके हैं. 

इंडिया ए की टीम में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम एक दौरा करना है. जिसमें इंडिया ए और इंग्लैंड लांयस के बीच 2 चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज में उनको खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. 

जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. जिसमें करुण नायर का नाम भी शामिल हैं. ताकि उन खिलाड़ियों को परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में आसानी हो जाए. 

घरेलू क्रिकेट में करुण नायर का शानदार प्रदर्शन 

आपको बता दें कि पिछले काफी समय से करुण नायर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में 58 के औसत से 860 रन बनाए है. जिसमें करुण के नाम 4 शतक भी शामिल है. 

वही विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का बल्ला खूब बोला था. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 9 मैचों में 5 शतक की बदौलत 779 रन बनाए थे.  

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Karun Nair set to be included in the India A squad for England's tour
Short Title
करुण नायर की जल्द होगी भारतीय टीम में वापसी! इस सीरीज में मिल सकता है मौका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karun Nair
Date updated
Date published
Home Title

करुण नायर की जल्द होगी भारतीय टीम में वापसी! इंग्लैंड दौरे से पहले इस सीरीज में मिल सकता है मौका

Word Count
351
Author Type
Author
SNIPS Summary
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसमें करुण नायर को जगह मिलने की पूरी संभावना है. वह टेस्ट टीम के लिए भी बड़े दावेदार हैं.