आईपीएल 2025 के ठीक बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दौरा करना हैं. जिसके पहले भारत ए टीम इंग्लैंड लांयस के खिलाफ मैच खेलेगी. जिसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पिछले लंबे अरसे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे करुण नायर की वापसी का रास्ता तैयार होता हुआ दिख रहा है.
उन्होंने घरेलू सीजन में अपने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इसी को देखते हुए करुण को इंग्लैंड लांयस के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में जगह मिल सकती है. नायर 7 साल के भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर अभी तक कामयाब नहीं हो सके हैं.
इंडिया ए की टीम में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम एक दौरा करना है. जिसमें इंडिया ए और इंग्लैंड लांयस के बीच 2 चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज में उनको खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
🚨 REPORTS 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 27, 2025
Karun Nair, after a stellar domestic season, is likely to be included in the India A squad for the upcoming tour of England. 🇮🇳🏏
India A will play two four-day matches against the England Lions in May-June as part of the preparations for the senior team’s… pic.twitter.com/SvepBaFH3j
जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. जिसमें करुण नायर का नाम भी शामिल हैं. ताकि उन खिलाड़ियों को परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में आसानी हो जाए.
घरेलू क्रिकेट में करुण नायर का शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से करुण नायर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में 58 के औसत से 860 रन बनाए है. जिसमें करुण के नाम 4 शतक भी शामिल है.
वही विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का बल्ला खूब बोला था. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 9 मैचों में 5 शतक की बदौलत 779 रन बनाए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

करुण नायर की जल्द होगी भारतीय टीम में वापसी! इंग्लैंड दौरे से पहले इस सीरीज में मिल सकता है मौका