न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऐसे कारनामे कर दिए हैं. जो उनसे पहले न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को भी पीछे छोड़ दिया है.
केन विलियमसन चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में वो स्टीफन फ्लेमिंग से आगे निकल गए हैं. वही इस मैच में ही केन मामा ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अपने 19 हजार रन भी पूरे कर लिए. जो आजतक कोई न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नहीं कर पाया है.
19 हजारी बन गए विलियमसन
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइल में शतक लगाने के साथ ही कई मामले में शिखर पर पहुंच गए हैं. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
𝗧𝗵𝗲 𝗼𝗻𝗹𝘆 𝗡𝗲𝘄 𝗭𝗲𝗮𝗹𝗮𝗻𝗱 𝗯𝗮𝘁𝘁𝗲𝗿 𝘁𝗼 𝗿𝗲𝗮𝗰𝗵 𝟭𝟵,𝟬𝟬𝟬 𝗜𝗻𝘁𝗲𝗿𝗻𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 𝗿𝘂𝗻𝘀 - 𝗞𝗮𝗻𝗲 𝗪𝗶𝗹𝗹𝗶𝗮𝗺𝘀𝗼𝗻🔥
— Cricket.com (@weRcricket) March 5, 2025
He reached the landmark in his 370th international match, facing South Africa in the ICC Champions Trophy 2025. pic.twitter.com/v0RwCaZahB
विलियमसन ने सेमीफाइनल मैच में 19 हजार रन पूरे कर लिए हैं. उनके बाद रॉस टेलर का नाम आता है. जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 18,199 रन बनाए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गजब का औसत
केन विलियमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करना खूब पंसद है. इसकी गवाह उनका बल्लेबाजी औसत देता है. कोहली ने बाद विलियमसन का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है.
वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे अच्छा बल्लेबाजी औसत
65.39-विराट कोहली
57.35 - केन विलियमसन*
57.23- बाबर आजम
50.50 - सौरव गांगुली
कम से कम 700 रन*
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kane Williamson Record: केन विलियमसन ने रचा इतिहास, स्टीफन फ्लेमिंग को छोड़ दिया पीछे