डीएनए हिंदी: चेपॉक स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IN Vs AUS) के बीच मैच चल रहा है. इस मुकाबले में मैच के दौरान एक बार फिर सीरियल प्रैंकस्टर जार्वो नजर आया. जार्वो 69 टीम इंडिया की जर्सी पहन मैदान पर घुस गया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही उसे बाहर निकाल दिया. इस दौरान सोशल मीडिया पर फैंस इसे लकी चार्म बता रहे हैं. कुछ फैंस तो यह भी कह रहे हैं कि रोहित शर्मा इस मुकाबले में अपना शतक जरूर लगाएंगे. दरअसल इससे पहले भी जार्वो एक बार भारत के मुकाबल में टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में घुस गए थे. उस मैच में रोहित ने शतक लगाया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण है और दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में जीत के साथ अपना सफर शुरू करना चाहेंगी.
जार्वो 69 है रोहित शर्मा के लिए लकी
दरअसल जार्वो 69 जर्सी पहनकर अक्सर क्रिकेट ग्राउंड पर नजर आने वाला यह शख्स सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है. वर्ल्ड कप 2023 में भी वह पहुंच चुके हैं. वह अक्सर अपने प्रैंक वीडियो बनाता है जिसमें क्रिकेट ग्राउंड से भी कई प्रैंक होते हैं. हालांकि, जबरन मैदान में घुसने की हरकतों की वजह से इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड ने उन पर लाइफटाइम बैन लगा दिया था. वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी वह भारत आए हुए हैं लेकिन मैदान में घुसने का यह पहला मामला है. अब देखना है कि बीसीसीआई भी उन पर सख्त कार्रवाई करती है या नहीं.
Jarvo 69 is back, Last time when he invaded the field, Rohit Sharma scored match winning hundred🫣 pic.twitter.com/z6yYQi7AqG
— David. (@CricketFreakD3) October 8, 2023
यह भी पढ़ें: रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड किसी मॉडल से नहीं हैं कम, देखें तस्वीरें
जार्वो 69 को जब मैदान से बाहर ले जाया जा रहा था तो विराट कोहली ने स्टाफ को रोका और उससे कुछ बात करते नजर आए. कोहली के चेहरे के हाव भाव देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें प्रैंकस्टर की यह हरकत शायद बिल्कुल पसंद नहीं आई है. जार्वो को यूं तो अब तक भारत के लिए लकी माना जाता रहा है तो देखना है कि वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में यह लकी चार्म साबित होता है या नहीं. टीम इंडिया के फैंस टीवी से चिपके हुए भारतीय टीम की जीत की दुआ कर रहे हैं.
JARVO 69 Is Back 😎😂. #INDvsAUS pic.twitter.com/MBZ6BqlvtW
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) October 8, 2023
चेपॉक स्टेडियम में चल रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मैच खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों का यह पहला मुकाबला भी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही और पहला विकेट सिर्फ 5 रन के स्कोर पर ही गिर गया था. ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट सिर्फ 119 रन के स्कोर पर गिर गए हैं और अब तक कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया है.
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा रन और विकेट झटकने के मामले में न्यूजीलैंड टॉप पर, साउथ अफ्रीका का भी दबदबा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मैदान में घुसा जार्वो 69 तो फैंस बोले रोहित शर्मा की सेंचुरी पक्की, जानें पूरा मामला