आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला गुजरात टाइंटस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. जिसमें गुजरात ने 7 विकेट से बाजी मार ली. मगर इस मुकाबले में कई बार मैदान पर मौहाल गर्म दिखाई दिया.
दरअसल दिल्ली की पारी के 19वें ओवर में इशांत शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे. जिसकी आखिरी बॉल पर वो युवा आशुतोष शर्मा से उलझ गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानें आखिर पूरा माजरा क्या है.
आशुतोष शर्मा से भिड़े इशांत शर्मा
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर के मैच में खिलाड़ी गर्मी से परेशान नजर आ रहे थे. जिसका असर उनके खेल पर भी देखने को मिला. दरअसल इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच पारी के 19वें ओवर में नोकझोंक देखने को मिली.
हुआ यूं कि इशांत शर्मा ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाउंसर डाली. जिसपर आशुतोष ने शॉट खेलने की कोशिश की मगर बॉल उनके कंधे पर लगाकर जोस बटलर के हाथों में चली गई. इशांत ने अपील कर लेकिन अंपायर ने लेग बाई का इशारा कर दिया.
यहां भी पढ़े- GT vs DC: जोस बटलर की आंधी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात को 7 विकेट से मिली जीत
Battle b/w ishant sharma vs ashutosh Sharma 🤣 pic.twitter.com/EMd12Z2o7V
— Daigo18 (@daigo2637391027) April 19, 2025
जिसपर इशांत शर्मा युवा आशुतोष शर्मा के पास और उनसे बहस करने लगे. जिसमें आशुतोष ने उनको टी शर्ट उठाकर बाजू दिखाई और गेंद लगने का इशारा किया. मगर फिर भी इशांत खुश नहीं हुए. दोनों खिलाड़ी के बहस की वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.
गुजरात ने पहली बार चेस किया 200 का स्कोर
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में पहली बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर चेस किया है. जिसके साथ ही वो आईपीएल 2025 के अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 1 स्थान का नुकसान हुआ है.
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में जोस बटलर शतक बनाने से चूक गए. लेकिन उनकी पारी के बदौलत की गुजरात ने सीजन की 5वीं जीत दर्ज की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

GT vs DC: लाइव मैच में गर्माया माहौल! आशुतोष शर्मा से उलझे इशांत शर्मा; देखें VIDEO