आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है. वही पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 11 अप्रैल से हो रहा है. इन दोनों लीगों की पिछले कुछ सालों काफी तुलना हो रही है. एक बार सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है. फैंस ये जानना चाहते हैं कि किस लीग में विजेता टीम को सबसे ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी. हम आपको इस खबर में पूरी जानकारी देंगे.
पाकिस्तान सुपर लीग यानि पीएसएल का पहला मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा. इस लीग को लेकर पाकिस्तान में कुछ खास क्रेज नहीं दिखाई दे रहा है.
आईपीएल या पीएसएल किसकी प्राइज मनी ज्यादा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के प्राइज मनी की घोषणा कर दी है. इस बार लीग में विजेता टीम को 5.63 करोड़ रुपये मिलेंगे. वही उपविजेता टीम को सिर्फ 1.73 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. जोकि महिला प्रीमियर लीग से भी कम है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के प्राइज मनी पर साफ कर दिया था कि इस सीजन भी विजेता टीम को 20 करोड़ और उपविजेता को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे. जोकि पीएसएल की प्राइज मनी का 4 गुना के करीब है.
महिला प्रीमियर लीग से भी कम प्राइज मनी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 3 साल पहले महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत की थी. जिसमें विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये मिलते हैं. वही उपविजता टीम को भी 3 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
वही पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में विजेता टीम को 5.63 करोड़ रुपये मिलेंगे. जोकि डब्ल्यूपीएल से 37 लाख रुपये कम है. जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL vs PSL: आईपीएल या पीएसएल कहां बरसेगा ज्यादा पैसा, देखें दोनों लीग की प्राइज मनी