डीएनए हिंदी: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने अगले सीजन के लिए नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया है. दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जस्टिन लैंगर को टीम ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वह एंडी फ्लावर की जगह लेंगे. लैंगर के नाम की चर्चा काफी वक्त से चल रही थी. शुक्रवार को फ्रेंचाइजी ने इसका औपचारिक ऐलान कर दिया है. एंडी फ्लावर का करार 2023 तक के लिए ही था और यह तय माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी उनके साथ करार जारी नहीं रखेगी. बताया जा रहा है कि करार खत्म करने से पहले मैनेजमेंट ने उनसे बातचीत की थी. लैंगर को सफल क्रिकेट कोच के तौर पर जाना जाता है और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी कोचिंग दी है. फिलहाल वह एशेज सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं.
जस्टिन लैंगर को लीग क्रिकेट में कोचिंग का है अनुभव
जस्टिन लैंगर अपने दौर के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं. इसके अलावा बतौर कोच भी उनका करियर काफी चमकदार रहा है. उन्होंने बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स को कोचिंग दी है और उनके मार्गदर्शन में टीम ने 3 बार खिताब जीता है. लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिकों को उनसे ऐसी ही सफलता की उम्मीद आईपीएल में भी होगी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम को भी कोचिंग दी है लेकिन कुछ आंतरिक कलह के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: SL Vs Pak: गॉल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच घमासान का घर बैठे यहां ले लुत्फ
बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में गिनती होती है
जस्टिन लैंगर ने वनडे में सिर्फ 8 ही मैच खेले जिसमें उनका करियर कुछ खास नहीं रहा है लेकिन बतौर टेस्ट बल्लेबाज उन्होंने लंबा सफर तय किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए वह 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने 105 टेस्ट मैच में 44.74 के औसत से 7696 रन बनाए हैं. अपने करियर में वह 23 शतक और 50 अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे. टेस्ट क्रिकेट में उन्हें सॉलिड बल्लेबाज माना जाता था. क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वह कोचिंग और कमेंट्री जैसे पेशे से जुड़ गए.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2023 में प्लेऑफ तक पहुंची लेकिन खिताबी मुकाबला खेलने में कामयाब नहीं रही. टीम का सफर तीसरे नंबर पर खत्म हुआ था. अपने डेब्यू सीजन में भी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाह रही थी. टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर और कप्तान केएल राहुल हैं. देखना है कि अगले सीजन में इन दोनों प्रमुख नेतृत्वकारी भूमिकाओं में कोई बदलाव होता है या नहीं. ऐसी चर्चा है कि गंभीर फिर से अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी केकेआर से जुड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Rinku Singh को मिली टीम इंडिया में एंट्री, दिल जीत लेगा इस खबर पर KKR का रिएक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LSG ने जस्टिन लैंगर को दी बड़ी जिम्मेदारी, इस दिग्गज को दिखाया बाहर का रास्ता