इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन यानी आईपीएल 2025 अभी खेला जा रहा है, जिसका रोमांच सभी फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, अब आईपीएल में 74 नहीं बल्कि 94 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमन ने संकेत दिए हैं कि आईपीए 2028 में 74 की जगह 94 मुकाबले खले जा सकते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी संकेत दिए हैं कि आईपीएल में अब नई टीमों नहीं आएंगी. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
आईपीएल में खेले जाएंगे 94 मैच?
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने क्रिकेट फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. बीसीसीआई आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ा सकती है. अभी 74 मैच खेले जाते हैं. लेकिन आईपीएल 2028 से 94 मुकाबले करवाने की तैयारी में है. बीसीसीआई की आईपीएल 2025 में 84 मैच खेलवाने की कोशिश थी. लेकिन किसी कारण ऐसा नहीं हो सका. वहीं अब बीसीसीआई तीन साल बाद यानी आईपीएल 2028 में मैचों की संख्या में बढोतरी कर सकती है.
आईसीसी को चाहिए होगी बड़ी विंडो
आपको बता दें कि आईपीएल दुनिया की पहली ऐसी लगी है, जिसके लिए आईसीसी विंडो देती है. अब ऐसे में अगर आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ानी होगी, तो आईसीसी से बात करनी पड़ेगी और आईपीएल की विंडो भी बढ़ानी पड़ेगी. इतना ही नहीं बीसीसीआई को मैचों में बढ़ोतरी करने के लिए ब्रॉडकास्टर से भी बातचीत करनी पड़ेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL
IPL में खेले जाएंगे 94 मैच, लीग में होगी नई टीमों की एंट्री; जानें क्या है BCCI का प्लान?