पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई की रात खेला जा रहा मैच रद्द कर दिया गया. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए मुकाबले को पहले 10.1 ओवर में रोका गया. जिसके बाद मैदान की सारी लाइट बंद कर दी गई. वही पब्लिक को आराम से बाहर निकला गया. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि पंजाब और दिल्ली का मैच दोबार खेला जाएगा या दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे.
आईपीएल 2025 को बीसीसीआई ने 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है. बाकी बचे हुए मैचों का शेड्यूल BCCI जल्द ही जारी कर सकता है. अभी मौहाल को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी नजर बनाए रखी है. वही बीसीसीआई इसको लेकर भी फैसला कर सकती है कि मैच भारत में होगा या किसी दूसरे देश में इसको आयोजित कराएगी.
दोबारा खेला जा सकता है पंजाब और दिल्ली का मैच
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के बाद अंकतालिका में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला. जिससे देखते हुए साफ लगता है कि पंजाब और दिल्ली का मैच दोबार खेला जा सकता है. वही बीसीसीआई की तरफ से इस मुकाबले को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है.
पंजाब 11 मैचों में 15 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. वही दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैच में सिर्फ 13 अंक है. वो इस समय अंकतालिका में 5वें नंबर पर मौजूद है.
1 हफ्ते के लिए आईपीएल पर लगी रोक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण मौहाल को देखते हुए. आईपीएल 2025 को 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है. बीसीसीआई इसको लेकर जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है.
क्योंकि जून में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दौरा करना है. जिसके बाद कई सीरीज है. ऐसे में शेड्यूल को लेकर बीसीसीआई जल्द ही विचार कर सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

PBKS vs DC: क्या दोबारा खेला जाएगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच, जानें पूरी डिटेल