पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) इस साल आईपीएल में किसी टीम से खेलते नजर नहीं आ रहे हैं. कभी टी20 लीग के सबसे विस्फोटक खिलाड़ी माने जाने वाले वॉर्नर इस सीजन में अनसोल्ड रहे और उन्हें खरीदने में किसी टीम ने रुचि नहीं दिखाई. हालांकि, 2 करोड़ बेस प्राइस वाले वॉर्नर ने इससे ज्यादा कमाई एक तेलुगू फिल्म में कैमियो रोल करके कर ली है. फिल्म रॉबिनहुड में वॉर्नर एक कैमियो में नजर आने वाले हैं. इसके लिए उन्हें 3 करोड़ रुपये की फीस दी गई है. वॉर्नर भारतीय फिल्मों के बड़े शौकीन हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर वह भारतीय फिल्मों के गानों पर अपनी रील्स शेयर करते हैं.
कैमियो रोल के लिए डेविड वॉर्नर को मिले 3 करोड़
साउथ इंडियन फिल्मों के डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला की फिल्म रॉबिनहुड में डेविड वॉर्नर कैमियो करत नजर आएंगे. उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है. फिल्म में मुख्य भूमिका में नितिन और श्रीलीला हैं. इसके अलावा, देवदत्त नागे, राजेंद्र प्रसाद और शाइन टॉम चाको जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म में एक कैमियो रोल के लिए वॉर्नर को 3 करोड़ की रकम दी गई है. वॉर्नर खुद कई बार कह चुके हैं कि वह भारतीय फिल्मों के फैन हैं और बाहुबली उनकी फेवरेट फिल्म है.
यह भी पढ़ें: CSK VS RCB: चेन्नई सुपर किंग्स हारा मैच, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने रच दिया इतिहास
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल जीता था. हालांकि, खराब फॉर्म की वजह से उन्हें आईपीएल 2021 में सीजन के बीच में कप्तानी से हटा दिया गया था. आखिरी दो सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे. इस बार उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. वॉर्नर ने अनसोल्ड रहने के बाद कहा था कि वह आईपीएल में मेंटॉर या कोच के तौर पर जरूर जुड़ना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: CSK vs RCB highlights: आरसीबी ने जीता चेन्नई का किला, 17 साल के सूखे को किया खत्म
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कैमियो रोल के लिए वॉर्नर ने वसूले करोड़ों
IPL 2025 में अनसोल्ड रहे डेविड वॉर्नर ने एक कैमियो रोल से कर ली पूरे सीजन से ज्यादा की कमाई, करोड़ों में वसूली है फीस