बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था. लेकिन फिर 12 मई को रिवाइज्ड शेड्यूल का ऐलान किया. ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों ने भारत छोड़ दिया था और अपने देश लौट गए थे. अब विदेशी खिलाड़ियों को वापसी पर संदेह बना हुआ है. इस बीच बीसीसीआई ने एक अस्थायी नियम लागू किया है, जिससे सभी टीमों को राहत की सांस आई होगी. लेकिन इस नियम के तहत टीमों को एक शर्त भी माननी पड़ेगी. आइए जानते हैं कि बीसीसीआई ने कौनसा नियम लागू किया है.
बीसीसीआई ने लागू किया नया नियम
बचे हुए 17 मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने एक नया नियम लागू किया है. दरअसल, बीसीसीआई ने सभी टीमों को रिप्लेसमेंट प्लेयर साइन करने की छूट दे दी है. रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले लीग स्टेज के 12 मुकाबलों के बाद टीमें चोट, बीमारी या अन्य किसी और भी वजह से खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर साइन नहीं कर सकती थी. इस सीजन अब तक कई टीमें 12 मैच खेल चुकी हैं. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए बोर्ड ने बचे हुए मैचों के लिए इसपर छूट दे दी है. यानी अब टीमें नया खिलाड़ी साइन कर सकती हैं.
टीमों के सामने होगी ये शर्त
आपतो बता दें कि बीसीसीआई ने इस नियम के साथ एक शर्त भी टीमों के सामने रखी है. बोर्ड पहले ही बता दिया है कि ये नियम केवल अस्थायी रूप में माना जाए. यानी अगर कोई टीम किसी खिलाड़ी को साइन करती है, तो वो केवल इसी सीजन के लिए होगा. न ही टीमें उसे अगले सीजन के लिए रिटेन कर सकती हैं. अगर कोई खिलाड़ अच्छा प्रदर्शन करता है, तो टीम उसे नहीं रोक सकती है और उसे अगले सीजन नीमाली में ही खरीदना पड़ेगा, जहां बहुत कम उम्मीद होगी कि वो खिलाड़ी वापस उसी टीम से खेल पाएगा.
हालांकि ये नियम सभी 10 टीमों के लिए है. लेकिन इसका फायदा सिर्फ 7 टीमों को ही होगा. क्योंकि पहले ही तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं. सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बाहर हो चुकी हैं. इस सीजन सबसे पहले बाहर होने वाली टीम सीएसके है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025, BCCI
IPL 2025 के बीच BCCI ने बदला नियम, टीमों ने राहत की सांस; लेकिन माननी होंगी ये शर्त