भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को रद्द कर दिया गया. इसके ठीक 9 दिन के बाद आईपीएल 2025 दोबार 17 मई को शुरु होगा.  लीग स्टेज के 13 मैच अभी बचे हुए हैं. ऐसे में एक बार फिर से प्लेऑफ की रेस शुरू हो गई है. जिसमें कुल 7 टीमें शामिल हैं. 

आईपीएल 2025 के अंकतालिका में टॉप 3 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स मौजूद है. जिनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद प्रबल है. वही चौथे नंबर के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग देखने को मिल सकती है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भाग्य के भरोस पर टिकी हुई है. 

जानें कौन सी टीम कैसे करेगी क्वालिफाई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के 11 मैच में 16 अंक है. ऐसे में इन दोनों टीमों के प्लेऑफ में जगह पहुंचने की 95 प्रतिशत उम्मीद है. वही पंजाब किंग्स 11 मैच में 15 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है. पंजाब को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 3 मैचों में 1 मुकाबला जीतना है. 

वही मुंबई इंडियंस 12 मैच में 14 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर विराजमान है. एमआई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 2 मैचों में कम से कम 1 मुकाबला जरुर जीतना होगा. तभी वो प्लेऑफ में पहुंच पाएगी. वही दिल्ली कैपिटल्स को टॉप-4 में क्वालिफाई करने के लिए 3 मैच में 2 जीतने होंगे. वो इस समय 11 मैच में 13 अंक से साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर मौजूद है. 

केकेआर और एलएसजी के लिए राह आसान नहीं 

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 11 मैच में 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर मौजूद है. उनको प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी 3 मैच जीतने होंगे. तभी ही दिल्ली और मुंबई के हारने की उम्मीद करनी होगी. वही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टॉप-4 में जगह बनाना भगवान के भरोसे ही है.

क्योंकि केकेआर 12 मैच में 11 पॉइंट्स लेकर अंकतालिका में छठे नंबर पर हैं. उसके 2 मैच बचे हुए है. जिसमें जीत दर्ज करने के बाद भी उसके केकेआर 15 अंक तक ही पहुंच पाएगी. ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
​IPL 2025 Playoffs Qualification Scenario rcb gt pbks mi dc and lsg
Short Title
प्लेऑफ की रेस में 7 टीम शामिल, जानें कौन सी टीम कैसे करेगी क्वालिफाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 IPL 2025 Playoffs Scenario
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025 Playoffs Scenario: प्लेऑफ की रेस में 7 टीम शामिल,  जानें कौन सी टीम कैसे करेगी क्वालिफाई
 

Word Count
399
Author Type
Author
SNIPS Summary
​IPL 2025 Playoffs Qualification Scenario: भारत और पाकिस्तान तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को बीसीसीआई ने 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था. जिसकी शुरूआत 17 मई से फिर होने वाली है. ऐसे में प्लेऑफ रेस में एक बार फिर जंग शुरू हो गई है. आइए जानें कौन सी टीम कैसे करेगी क्वालिफाई?