आईपीएल 2025 (IPL 2025 Mega Auction) के मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमें जोरदार तैयारी कर रही हैं. इस बार के ऑक्शन में ऋषभ पंत, जॉस बटलर और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है. मेगा ऑक्शन से पहले पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर मॉक आक्शन का आयोजन किया था. इसमें ऋषभ पंत के लिए पंजाब किंग्स की ओर से 29 करोड़ की बोली लगी. जॉस बटलर और अर्शदीप सिंह के लिए भी पैसों की बरसात हुई.  

ऋषभ पंत और जॉस बटलर के लिए पैसों की बरसात 
आईपीएल (IPL) के मेगा ऑक्शन से पहले पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर मॉक ऑक्शन का आयोजन किया था. इसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जॉस बटलर के लिए पैसों की बरसात होती दिखी. पंत के लिए पंजाब किंग्स को 29 करोड़ बोली लगाते देखा गया, तो जॉस बटलर भी 15.50 करोड़ में बिके. हालांकि, यह ऑक्शन वाले दिन ही पता चलेगा कि इन दोनों खिलाड़ियों को कौन सी टीम खरीदती है और कितने की बोली लगती है. इसके अलावा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर भी ऑक्शन में नजर रहेगी. 


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा 


रोमांचक रहेगा IPL 2025 का मेगा ऑक्शन 
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस बार रोमांचक होने वाला है. ऋषभ पंत, जॉस बटलर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया है. ऐसे में देखना होगा कि इनके लिए कौन सी टीम कितने की बोली लगाएगी. क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि ऋषभ पंत और बटलर के लिए टीमों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा दिखने को मिल सकती है. इसके अलावा, कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी पैसों की बरसात हो सकती है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IPL 2025 mega auction rishabh pant sold to punjab kings in 29 crore rupees jos battler arshdeep singh mock auction
Short Title
ऋषभ पंत के लिए लगी 29 करोड़ की बोली, तो अर्शदीप पर भी पैसों की बारिश 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rishabh Pant IPL 2025 Mega Auction
Caption

रिषभ पंत के लिए लगी 29 करोड़ की बोली

Date updated
Date published
Home Title

ऋषभ पंत के लिए लगी 29 करोड़ की बोली, तो अर्शदीप पर भी पैसों की बारिश 
 

Word Count
322
Author Type
Author