डीएनए हिंदी: हांगकांग में खेले जा रहे एसीसी वूमेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के एक मुकाबले में श्रेयंका पाटिल ने 5 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिला दी. इस मुकाबले में हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 रन पर ही ढेर हो गई. भारत ए के लिए श्रेयंका पाटिल ने 2 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और पूरी टीम 14वें ओवर में ही ढेर हो गई. 35 रन के लक्ष्य को भारत ए ने छठे ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्डकप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली श्वेता सहरावत 2 रन बनाकर आउट हो गईं. बचा हुआ काम उमा छेत्री और गोंगड़ी त्रिशा ने कर दिया और भारत को पहली जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: WTC Final में हार का ठीकरा रवि शास्त्री ने IPL पर फोड़ा, 'आईपीएल से ब्रेक लेना जरूरी'
इंडिया ए वूमेंस की कप्तान श्वेता सहरावत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हांगकांग को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया. इसके बाद से भारतीय महिला ए टीम की गेंदबाजों ने हांगकांग को कोई बड़ी साझेदारी करने का मौका ही नहीं दिया और पूरी टीम 34 रन पर ढेर हो गई. टीम की 10 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं. श्रेयंका पाटिल ने 2 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. मन्नत कश्यप ने 2 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. पार्श्वी चोपड़ा ने 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो टिटस साधू को 1 सफलता मिली.
हांगकांग वूमेंस क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन
नताशा माइल्स, मैरिको हिल, शांजेन शहजाद, कैरी चान (कप्तान), मरीना लैम्प्लो, एलिसा हबर्ड, मरियम बीबी, बेट्टी चान, रुचिता वेंकटेश, ह्यु यिंग लेमन चेउंग (विकेटकीपर) और इकरा सहर.
भारत ए वूमेंस टीम की प्लेइंग इलेवन
श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी, गोंगड़ी तृषा, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा चेट्री (विकेटकीपर), तीता साधु, काशवी गौतम, पार्शवी चोपड़ा, मन्नत कश्यप और बरेड्डी अनुषा.
यह भी पढ़ें: IND Vs WI Test Series: सीनियर्स की होगी छुट्टी, यशस्वी जायसवाल समेत इन युवा चेहरों पर दांव लगाएगी BCCI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महिला खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, 34 रन पर हांगकांग को किया ढेर, 6 ओवर में ही जीत लिया मैच