डीएनए हिंदी: बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट मैच में सीरीज जीतने के इरादे से भारतीय टीम उतरेगी. टीम इंडिया के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. खराब शुरूआत के बाद भारत ने बुधवार को दूसरा मैच 108 रन से जीतकर वापसी की. बांग्लादेश के हाथों उसे पहले मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे मैच में भारत की नजरें न सिर्फ जीत पर होंगी बल्कि अपनी गलतियों को सुधारने और पिच के बारे में और जानने पर भी रहेंगी चूंकि अगले साल बांग्लादेश में ही विश्व कप होना है.
ये भी पढ़ें: पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय ओपनर्स ने किया कमाल, जायसवाल के साथ रोहित ने बनाया ये रिकॉर्ड
पहले मैच में भारतीय टीम 113 रन पर ढेर हो गई थी. दूसरे वनडे में हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रौड्रिग्स ने अर्धशतक जमाए. शीर्षक्रम का फॉर्म हालांकि अभी भी भारत की चिंता का सबब है. स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का टी20 का खराब फॉर्म वनडे में भी जारी है. वह दो वनडे में सिर्फ 47 रन बना सकी. वहीं सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया प्रभावित नहीं कर सकीं, उन्हें वनडे में उन्हें शेफाली वर्मा की जगह शामिल किया गया था. उन्होंने दो मैचों में 10 और सात रन बनाए.
जानें भारत में कब और कहां देखें लाइव
विकेटकीपर यस्तिका भाटिया से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. जेमिमा ने हालांकि कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 86 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की. कप्तान हरमनप्रीत ने अच्छी पारी खेली लेकिन उनके हाथ में चोट लग गई. देखना है कि वह इस मैच के लिये पूरी तरह फिट हैं या नहीं. रन दौड़ते हुए उनकी बायीं कलाई में गेंद लगी और कुछ देर के लिये उन्हें मैदान से जाना पड़ा. वह बल्लेबाजी के लिये लौटी लेकिन आठ गेंद ही खेल सकी. बांग्लादेश की पारी में उन्होंने फील्डिंग नहीं की. भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेग स्पिनर देविका वैद्य और जेमिमा ने मिलकर सात विकेट लिए. इस मुकाबले को भारत में फैनकोड पर 22 जुलाई सुबह 9 बजे से लाइव देखा जा सकता है. किसी भी टीवी चैनल पर इस मुकाबले का प्रसारण नहीं होगा.
BANW vs INDW ODI Series के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यस्तिका भाटिया, हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, प्रिया पूनिया, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और स्नेह राणा.
BANW vs INDW ODI Series के लिए बांग्लादेश की टीम
निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, फरगाना हक, शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, लता मंडल, दिशा बिस्वास, मारुफा अख्तर, शर्मिन अख्तर, संजीदा अख्तर, राबिया खान, सुल्ताना खातून, सलमा खातून, फाहिमा खातून और शमीमा सुल्ताना.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सीरीज जीतने के इरादे से बांग्लादेश के सामने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कहां देखें लाइव