भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में 9 मार्च को खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. मगर भारत हाइब्रिड मॉडल पर अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है. वही इस टूर्नामेंट में टी इंडिया को अभी तक दुबई के मैदान में एक भी हार नहीं मिली है. जिसकी वजह से कई टीमें आरोप भी लग रही है कि भारत को यहां खेलने का फायदा मिल रहा है. हालांकि इस बात को कहना गलत नहीं है. क्योंकि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुद इस को स्वीकार किया था. इस बात की गवाही दुबई में भारत के आंकड़े भी देते हैं.
ऐसे में ये सवाल भी खड़ा होता है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत अपने इस रिकॉर्ड को जारी रख पाएगा या नहीं. भारत ने दुबई के मैदान पर अबतक कुल 10 मैच खेले हैं. जिसमें भारत को 9 मुकाबले में जीत मिली है. जबकि 1 मैच ट्राई पर खत्म हुआ है. भारत ने न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में 44 रन से हराया था. भारतीय फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच से पहले ये आंकड़े देखकर जरुर खुश होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का रहा है शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अबतक एक भी मैच नहीं हारी है. इंडिया के आंकड़े पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट में काफी शानदार रहे हैं. वनडे विश्व कप 2023 में भारत को सिर्फ फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी.
वही टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने बिना एक भी मैच हारे ट्रॉफी जीत गई थी. ऐसे में उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत अपनी इस प्रथा को जारी रखेंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND VS NZ FINAL 2025: दुबई के मैदान पर भारत के खिलाफ हर टीम हुई है फेल, आंकड़े देते हैं इस बात की गवाही