डीएनए हिंदी: भारतीय टीम की नई टेस्ट,वनडे और टी20 की नई जर्सी को लॉन्च किया जा चुका हैं. टीम इंडिया को नई जर्सी के साथ- साथ एडिडास के रुप में नया स्पॉन्सर मिला है जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बॉर्ड और एडिडास के बीच में 350 करोड़ रुपए का करार हुआ है. इसी महीने खेली गई वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को नई जर्सी में खेलते हुए देखा गया था. फैंस को भी यह जर्सियां काफी पंसद आ रही हैं और जर्सी को फैंस के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है. आइएं आपको बताते है किसने किया है इस नई जर्सी को डिजाईन ओर कहां से आते है.
कश्मीर के आकिब ने की है भारतीय टीम की नई जर्सी को डिजाइन
भारतीय टीम की तीनों फॉर्मेट की जर्सी डिजाईन करने का श्रेय कश्मीर के रहने वाले आकिब वानी को जाता है. टीम इंडिया की जर्सी से पहले आकिब ने आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पर भी काम किया है. वानी ने कश्मीर फुटबॉल क्लब की जर्सी भी डिजाइन की है. वानी ने बताया कि.हम एक ऐसी जर्सी बनाना चाहते थे, जिसमें हमारे खिलाड़ी कंफर्ट महसूस करें और यह उनकी सोच को भी स्पष्ट दिखाती हो. हमने खिलाड़ियों के जुनून और कंफर्ट दोनों का ध्यान रखा है.
यह भी पढ़ें: World Cup: पीसीबी को BCCI और ICC ने दिया करारा झटका, इस मांग को मानने से किया साफ इनकार
टीम इंडिया के फैंस को देना चाहते थे यादगार तोहफा
भारतीय टीम की जर्सी बनाने के पीछे की सोच पर आकिब ने कहा, ‘हम एक ऐसी जर्सी बनाना चाहते थे जिस पर भारतीय फैंस को गर्व हो’. उन्होंने कहा कि भारत में कपड़े की कोई कमी नहीं है और यहां कपड़ो का बहुत बड़ा उद्योग है. जर्सी बनाने का आइडिया राष्ट्रीय पशु बाघ से आया.जब दोनों को आपस में जोड़ा तो एक खास पैटर्न निकल कर आया. वानी ने कहा कि यह जर्सी डिजाइन करना चुनौतीपूर्ण था क्योंकि फैंस क्रिकेट के लिए जुनूनी हैं और उनकी भावनाओं का पूरा ख्याल रखना है.
यह भी पढ़ें: 40 पार के ये क्रिकेटर्स फिटनेस में दे रहे हैं यंगस्टर्स को मात, देखें इस लिस्ट में है किन स्टार्स का नाम
आपको बता दे कि टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की जर्सियों को 1 जून को ही लॉन्च कर दिया गया हैं. जुलाई से भारतीय टीम को वेस्टइंडीज का दौरा भी करना है, जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट,3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.भारतीय टीम इस दौरे पर नई जर्सी में वनडे और टी20 खेलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Team India New Jersey Designer
टाइगर और कश्मीर से है टीम इंडिया की जर्सी का खास कनेक्शन, जानें कैसे तैयार हुई ये वाली जर्सी