भारत ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 विकेट से शिकस्त देकर. तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया. वो ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. जिसके बाद भारतीय टीम पर जमकर पैसों की बारिश हुई है. वही फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड को भी करोड़ों में प्राइज मनी मिली है. आईसीसी ने इवेंट के शुरु होने से पहले ही 60 करोड़ रुपये के प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी. आइए जानें भारत और न्यूजीलैंड को कितने रुपये मिले.
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏
Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने पर भारतीय टीम को लगभग 20 करोड़(2.24 मिलियन डॉलर) रुपये की प्राइज मनी मिली. वही फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड को 9.72 करोड़ रुपये मिले.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को मिले इतने रुपये
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. वही साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी थी. जिसके बाद भी इन दोनों टीमों करोड़ो रुपये मिले हैं.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल हारने के बाद 4.86 करोड़ रुपये(560,000 डॉलर) मिले. वही पाकिस्तान, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को 1.08 करोड़ रुपये आईसीसी के तरफ से दिए गए हैं. इस चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी ने पिछले एडिशन से 53 गुना प्राइज मनी को बढ़ाया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारत हुआ मालामाल, हारने के बाद भी न्यूजीलैंड को मिले इतने पैसे
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी. जिसके बाद भारत पर पैसों की बारिश हुई है. वही फाइनल में हारने के बाद भी न्यूजीलैंड को इतने करोड़ रुपये मिले हैं.