भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हारा दिया है. जिसके साथ ही सेमीफाइल का पूरी डिटेल फाइनल हो गई है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च को सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.
अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला हार जाती. तो उसको साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेलना पड़ता. मगर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है. जोकि पाकिस्तान के लौहार में खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का फुल शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 4 मार्च ( दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) - समय - 2.30 बजे
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका - 5 मार्च ( गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर) - समय - 2.30 बजे
3/3 ✅ #TeamIndia will face Australia in the first Semi Final
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/Ba4AY30p5i#NZvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/QxG9ZWeVMN
वनडे विश्व कप 2023 का बदला लेने चाहिए टीम इंडिया
भारतीय टीम को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराकर ट्रॉफी जीत ली थी. ऐसे में दुबई के मैदान में पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से वो बदला चुकता करना चाहेगी.
जो जख्म ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में दिए थे. उसको भरने का सही समय आ चुका है. भारतीय फैंस की निगाह इस मैच पर टिकी होगी.
न्यूजीलैंड के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती
साउथ अफ्रीका की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच में जीत मिली है. वो ग्रुप बी की टेबल टॉपर हैं. वही न्यूजीलैंड की टीम को भारत के हाथों का हार का सामना करना पड़ा है.
ऐसे में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका की कड़ी चुनौती से गुजरना होगा. पिछले 2 आईसीसी टूर्नामेंट में अफ्रीका का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है. वही अफ्रीका 2015 विश्व कप का बदला न्यूजीलैंड से ले सकती हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND VS AUS Semifinal: साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया किससे होगी सेमीफाइनल में भारत की जंग, एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल