डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023) के फाइनल (WTC Final) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टक्कर जारी है. पहले दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था, जहां स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने शुरुआती झटकों से उबारकर टीम के मजबूत स्थिति में पहुंचा दी थी. अब दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारतीय गेंदबाज आज कंगारुओं को जल्दी से जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे. 

WTC Final 2023 IND vs AUS Score

दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारतीय टीम ने 151 रन बना लिए हैं और उनके 5 विकेट गिर चुके हैं. रवींद्र जडेजा 48 रन बनाकर आउट हुए. अजिंक्या रहाणे 29 और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों को एक एक सफलता मिली है. 

जडेजा ने बताया क्यों है दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर

71 के स्कोर पर 4 विकेट गिर जाने के बाद भारतीय पारी को संवारने वाले रवींद्र जडेजा अपने अर्धशतक से चू गए लेकिन उन्होंने साबित किया कि वे यूं ही नहीं दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं. उन्हें नाथन लायन ने 48 के स्कोर पर चलता किया. 

भारतीय टीम के टॉप 4 बल्लेबाज आउट

द ओवल में भारतीय टीम की स्थिति काफी नाजुक लग रही है. 71 के स्कोर पर भारत ने अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं. विराट कोहली भी 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इससे पहले पुजारा 14, रोहित शर्मा 15 और शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए. 

शुभमन गिल भी सस्ते में लौटे पवेलियन

भारतीय टीम को जल्द ही दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल को स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी है. 

भारत को लगा रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की पहली पारी में खामोश रहा और वे सिर्फ 15 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर LBW हो गए. अब चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर डटे हुए हैं.

रोहित और शुभमन गिल ने भारत को दी धमाकेदार शुरुआत

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है और दोनों ने मिलकर टीम को तेज शुरुआत दी है. 3 ओवर में भारत ने 22 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 15 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

469 पर ऑलाआउट हुई ऑस्ट्रेलिया

ट्रेविस हेड के 163 और स्टीव स्मिथ के 121 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 469 रन बनाने में सफल रही. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा डेविड वार्नर और एलेक्स कैरी ही अर्धशतक के करीब पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए तो शार्दुक ठाकुर और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट हासिल किए. एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिली तो अक्षर पटेल ने मिचेल स्टार्क को रनआउट किया. उमेश यादव को कोई सफलता नहीं मिली. 

रवींद्र जडेजा को मिली मैच की पहली सफलता

एलेक्स कैरी और पैट कमिंस के बीच बढ़ रही साझेदारी को आखिरकार दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर ने तोड़ा है. एलेक्स कैरी 69 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए. अब नए बल्लेबाज नाथन लायन आए हैं तो कप्तान पैट कमिंस का साथ देंगे. ऑस्ट्रेलिया ने 454 रन बना लिए हैं और उनके 2 विकेट अभी भी शेष हैं. 

450 के पार पहुंची ऑस्ट्रेलिया

लंच के बाद भारतीय गेंदबाज एक बार फिर से लय से भटके नजर आ रहे हैं. पहले सत्र में जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया 450 तक ढेर हो जाएगी लेकिन एलेक्स कैरी और पैट कमिंस के बीच अब तक 50 रन की साझेदारी हो चुकी है. टीम का स्कोर 450 के पार पहुंच चुका है. 

मिचेल स्टार्क को अक्षर पटेल ने किया रनआउट

दूसरे दिन का खेल में अब तक भारतीय टीम ज्यादा प्रभावी नजर आए हैं. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल में विकेट हासिल किए हैं. 400 के स्कोर के पार पहुंचते ही अक्षर पटेल ने मिचेल स्टार्क को रनआउट कर टीम को 7वीं सफलता दिलाई. अक्षर पटेल सब्सटीट्यूट के तौर में मैदान पर उतरे और भारतीय टीम को महत्वपू्र्ण विकेट दिलाया. 

स्टीव स्मिथ को शार्दुल ठाकुर ने मारा बोल्ड

दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाज अपनी लय में नजर आ रहे हैं. अब तक उन्होंने तीन विकेट हासिल कर लिए हैं और 60 रन बनाने दिए हैं. स्टीव स्मिथ को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड कर भारतीय टीम को छठी सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया ने 387 रन बना लिए हैं. 

सिराज ने ट्रेविस हेड को भेजा पवेलियन

पहले दिन भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाने वाले मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन भी भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने ट्रेविस हेड को 163 के स्कोर पर आउट किया. 

Steve Smith ने जड़ा शतक, तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 9वां शतक जड़ दिया है. इस तरह वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले वह विराट कोहली के साथ 8 शतक की बराबरी पर थे. 

ये भी पढ़ें: 'नंबर वन बॉलर को क्यों नहीं खिलाया' AUS के खिलाफ पस्त हुई टीम इंडिया तो भड़के सुनील गावस्कर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
india-vs-australia-live day-2-live-cricket-score-ind-vs-aus-pitch-kennington-oval-shubman gill rohit sharma
Short Title
जडेजा अर्धशतक से चूके, 150 के भीतर भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
wtc final india-vs-australia-day 2 live-cricket-score-ind-vs-aus-pitch-kennington oval-steve smith virat
Caption

wtc final india-vs-australia-day 2 live-cricket-score-ind-vs-aus-pitch-kennington oval-steve smith virat

Date updated
Date published
Home Title

IND vs AUS Score: जडेजा अर्धशतक से चूके, 150 के भीतर भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन