भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दे दी है. जिसके साथ ही भारत ने 2023 वनडे विश्व कप का बदला भी पूरा कर लिया है. भारत को जीत दिलाने में एक बार फिर विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया को भ्रम था कि वो एक बार फिर भारत को सेमीफाइनल में मात दे दी. मगर भारत ने कंगारुओं के भ्रम को तोड़ दिया.

हालांकि वो शतक बनाने से चूक गए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. 

भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. टीम इंडिया ने 43 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. जिसमें शुभमन गिल ने 8 तो वही कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद अय्यर और कोहली के बीच 91 रनों की साझेदारी देखने को मिली. मगर अय्यर भी 45 रन के स्कोर पर एडम जंपा की गेंद पर बोल्ड हो गए. जिसके बाद कोहली का साथ देने के लिए अक्षर पटेल मैदान पर उतरे. उन्होंने 27 रनों की छोटी मगर अहम पारी खेली.

अक्षर नेथन एलिस की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद केएल राहुल ने एक छोर संभाल लिया. उन्होंने नाबाद 42 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी. वही हार्दिक पांड्या ने 28 रनों की पारी खेली. कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए. वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरा शतक बनाने से चूक गए. उनका विकेट भी जंपा ने झटका. 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट एडम जंपा के खाते में रहे. उन्होंने 10 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट लिए. नेथन एलिस ने भी 2 विकेट झटके. वही कूपर कोनोली और बेन द्वाराहुसि को 1-1 सफलता मिली. 

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जोकि काफी हद तक सही भी जा रहा था. चैंपियंस ट्रॉफी में मैथ्यू शॉर्ट की जगह खेल रहे कूपर कोनोली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. लेकिन भारत के लिए खतरा रहे ट्रेविस हेड के बल्ले से 39 रनों की धमाकेदार पारी देखने को मिली. उनको वरुण चक्रवर्ती ने अपने जाल में फंस लिया. जिसके बाद मानर्स लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच 56 रनों की साझेदारी देखने को मिली. 

लाबुशेन ने 36 गेदों पर 29 रन बनाए. इसके बीच जोश इंगालिस और ग्लेन मैक्सवेल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. हालांकि एलेक्स कैरी के बल्ले से 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली. उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 1 छक्के लगाए.

वही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान स्टीव स्मिथ के बल्ले से देखने को मिले. स्मिथ ने 96 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने फिर कमाल किया और 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले. जबकि हार्दिक और अक्षर के खाते में 1-1 सफलता मिली. 


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
INDIA BEAT australian FOR 4 WICKET Champions Trophy 2025 SEMIFINAL VIRAT KOHLI KL RAHUL
Short Title
कोहली-पांड्या ने तोड़ा कंगारुओं का भ्रम, सेमीफाइनल में 4 विकेट से चटाई धूल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus semifinal
Date updated
Date published
Home Title

IND Vs AUS 2025 Semifinal: कोहली-पांड्या ने तोड़ा कंगारुओं का भ्रम, सेमीफाइनल में 4 विकेट से चटाई धूल

Word Count
520
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दे दी है. जिसके साथ भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी पहुंच गई है.