डीएनए हिंदी: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को (Ind W Vs Ban W) दूसरे टी20 में 8 रन से हरा दिया है. लो स्कोरिंग मुकाबले में भी दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली. शेर ए बंगला स्टेडियम में खेले दूसरे मुकाबले में जीत के साथ ही महिला टीम ने यह सीरीज भी अपने नाम कर ली है. तीन टी20 मैचों की सीरीज के दोनों मुकाबले टीम इंडिया ने जीत लिए हैं. दीप्ति शर्मा ने तय लग रही बांग्लादेश की जीत को पलट दिया और अपने 4 ओवर में बांग्लादेश की 3 खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया. इस मुकाबले में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा कुछ खास नहीं कर पाईं तो हरमनप्रीत कौर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं.
बांग्लादेश के लिए सुल्ताना खातून ने की शानदार गेंदबाजी
बांग्लादेश की सुल्ताना खातून ने अपने स्पैल में शानदार गेंदबाजी की और 3 खिलाड़ियों को चलता किया. इसमें शेफाली वर्मा का विकेट शामिल है जिसे उन्होंने 19 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. उनका दूसरा शिकार कप्तान हरमनप्रीत कौर बनीं जो अपना खाता भी नहीं खोल सकीं. खातून ने फिर हरलीन देओल को आउट किया और इन 3 विकेट के दम पर भारतीय पारी बिल्कुल ढह गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने जैसे-तैसे स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट गंवाकर 95 रन टांगे थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 87 रनों पर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली पर भड़के दोस्त हरभजन सिंह, पुजारा को ड्रॉप करने पर दे दिया बड़ा बयान
दीप्ति शर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
लो स्कोरिंग मुकाबले को भी भारतीय टीम ने गेंदबाजों के प्रदर्शन के दम पर जीत लिया है. 95 रन डिफेंड करने उतरी भारतीय टीम की गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा. बांग्लादेश की ओर से सिर्फ कप्तान निगार सुल्ताना ही 38 रनों की जुझारू पारी खेल सकीं लेकिन दीप्ति शर्मा ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. निगार के आउट होने के बाद मेजबान टीम की रही-सही उम्मीद भी ध्वस्त हो गई. 4 ओवर में 12 रन देकर दीप्ति ने 3 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑप द मैच का खिताब भी दिया गया.
यह भी पढ़ें: पत्रकार ने उड़ाया मजाक तो अजिंक्य रहाणे का फूटा गुस्सा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही लगा दी क्लास
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
इस लो स्कोरिंग मुकाबले को जीतने का पूरा श्रेय गेंदबाजों को ही जाता है. दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए वहीं शेफाली वर्मा ने भी 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए. युवा खिलाड़ी मिन्नू मनि ने 4 ओवर में 9 रन देकर 2 सफलताएं अपने नाम कीं. बांग्लादेश की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं जबकि 3 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाईं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind W Vs Ban W: करीबी मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर टीम इंडिया ने जीती सीरीज