डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट (Ind Vs WI 1ST Test) में शुभमन गिल ओपनिंग नहीं करेंगे. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट कर दिया है कि गिल खुद नंबर 3 पर बैटिंग करना चाहते हैं. इसके अलावा, टीम इंडिया के कप्तान ने यह भी कहा है कि भारतीय टीम लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी. इसके बाद से माना जा रहा है कि टीम इंडिया अब नए कलेवर में दिखेगी जहां रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे. इसके बाद से सोशल मीडिया पर गिल ट्रेंड कर रहे हैं और फैंस के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं. कुछ फैंस इस पर खुशी जता रहे हैं तो कुछ ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं मिलने की वजह से दुखी हैं.
रोहित और यय़स्वी को ओपनिंग करते देखने के लिए फैंस उत्साहित
यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग 11 में मौका दिए जाने की बात काफी समय से हो रही थी और अब रोहित श्रमा ने उनके खेलने पर मुहर लगा दी. लंबे समय से टीम इंडिया की लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की खोज इस ओपनिंग जोड़ी से समाप्त हो सकती है. फैंस रोहित और यशस्वी को खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं. शुभमन गिल बतौर ओपनर सफल रहे हैं लेकिन अब वह पुजारा की जगह नंबर 3 पर खेलेंगे और यह देखना दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होने वाला है.
We got our new Test opening pair. Jaiswal will open along with Rohit Sharma.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) July 11, 2023
This is confirmed by the Captain himself., means management is seeing middle order batsman in Gill. pic.twitter.com/yoyDUGnXnx
यह भी पढ़ें: एशेज का संग्राम राजनीतिक मंच पर पहुंचा, वीडियो में देखें सुनक और अल्बानीज की तकरार
ऋतुराज गायकवाड़ के फैंस काफी निराश हैं. रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऐसा लग रहा है कि इस टेस्ट में प्लेइंग 11 में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं मिलेगा. घरेलू क्रिकेट और अच्छे प्रदर्शन के बाद भी इस खिलाड़ी की जगह अब तक टीम इंडिया में नहीं बन सकी है. ऐसे में उनके फैंस का दिल टूटना स्वाभाविक है.
Feel For Ruturaj Gaikwad 💔
— Lord Kartike // 💙 (@Lord_Kartike) July 12, 2023
List A
MATCH 72
Innings 71
Not out 5
Runs 4034
HS 220*
average 61.12
Hundred 15
Fifty 16
BCCI | Jaiswal | Gill | #INDvsWI pic.twitter.com/KTmKID3XJI
यह भी पढ़ें: बारिश की वजह से पहले टेस्ट का होगा सत्यानाश? जानें कैसा है डोमेनिका का आज का मौसम
शुभमन गिल के फैंस पिछले कुछ वक्त में तूफानी रफ्तार से बढ़े हैं. आईपीएल हो या वनडे या फिर टेस्ट क्रिकेट, हर फॉर्मेट में गिल के बल्ले से दनादन रन निकले हैं. वनडे में तो उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया है. अब उन्हें नंबर 3 पर खेलते देखने के लिए फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. रोहित शर्मा ने भी उम्मीद जताई है कि अपनी मनचाही पोजिशन पर खेलते हुए गिल सफल होंगे और यशस्वी भी मौके का फायदा उठाएंगे.
How are we feeling #Gillnation ? pic.twitter.com/KjlVYoyZps
— Gill Nation (@_rajv77) July 12, 2023
/embed frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>s
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यशस्वी-रोहित करेंगे ओपनिंग और गिल खेलेंगे नंबर 3 पर, सोशल मीडिया पर हो गया बवाल