डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट (Ind Vs WI) डोमेनिका में 12 जुलाई से खेला जाएगा. टेस्ट टीम के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी के साथ ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल का विकल्प है, ईशान किशन भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि रोहित शर्मा के साथ टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा. अगर यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग का मौका मिलता है तो क्या शुभमन गिल प्लेइंग 11 में नहीं होंगे. एक संभावना यह भी है कि प्रिंस को नंबर 3 पर बैटिंग के लिए आजमाया जा सकता है.
Shubman Gill नंबर 3 पर खेल सकते हैं
वॉर्म अप मैच में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की थी. ऐसे में हो सकता है कि भारतीय टीम दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के कॉम्बिनेशन पर भरोसा जताए. अगर रोहित के साथ यशस्वी ओपनिंग करते हैं तो शुभमन गिल को नंबर 3 पर खेलने क लिए भेजा जा सकता है. टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण बैटिंग ऑर्डर है. अगर गिल तीसरे नंबर पर खेलते हैं तो बाकी खिलाड़ियों के बैटिंग ऑर्डर पर भी असर पड़ सकता है. हालांकि डोमेनिका में भारतीय टीम किस प्लेइंग 11 के साथ उतरती है और ईशान किशन को मौका मिलता है या नहीं, इस पर भी प्रशंसकों की नजर होगी.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के साथ टीम इंडिया के वनडे सीरीज का हो गया ऐलान, समय और तारीख आज ही नोट कर लें
चेतेश्वर पुजारा की जगह लेंगे ऋतुराज या यशस्वी
हालांकि यशस्सवी जायसवाल औऱ ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में चेतेश्वर पुजारा के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में एक संभावना ऐसी बन सकती है कि गिल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी को छेड़े बिना ही प्लेइंग में बदलाव किए जाएं. अगर ऐसा होता है तो दोनों में से किसी एक को पुजारा की जगह पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है. प्लेइंग 11 में असमंजस की स्थिति यह भी है कि केएस भरत बल्ले से प्रदर्शन करने में अब तक असफल रहे हैं. दूसरी ओर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके ईशान किशन मौके के इंतजार में हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जो भी हो लेकिन कए नए संभावनाशील चेहरों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए मौका जरूर मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई की बैठक में लिए गए ये 5 अहम फैसले, वर्ल्ड कप के लिए भी तय हो गई टीम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs WI: डोमेनिका टेस्ट में शुभमन गिल के बैटिंग क्रम में होगा बदलाव, जानें किस नंबर पर खेलेंगे प्रिंस