भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज (IND Vs SA) का चौथा और आखिरी मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने विस्फोटक पारी खेली है. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम को तूफानी शुरुआत दी और फिर शर्मा के आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने रनों की रफ्तार को और भी तेज कर दिया. सैमसन और तिलक दोनों पर ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जो भरोसा दिखाया है, उसे पूरी तरह से सच साबित किया. दोनों बल्लेबाजों ने बनाए ये तगड़े रिकॉर्ड.
- संजू सैमसन ने इस सीरीज में अपना तीसरा शतक जड़ा और एक साल में तीन टी-20 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
- साउथ अफ्रीका की धरती पर यह भारतीय टीम का टी-20 में अब तक का सर्वाधिक स्कोर है.
यह भी पढ़ें: BGT इतिहास में टीम इंडिया की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार
- तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच विदेशी सरजमीं पर किसी भी जोड़ी की टी20 में सर्वाधिक पार्टनरशिप है.
- तिलक वर्मा ने भी इस मैच में शतक लगाया और यह दो मैच में लगातार दूसरा शतक है.
- टी-20 में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया है.
- तिलक वर्मा लगातार 2 टी-20 मैच में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा संजू सैमसन ने अंजाम दिया है.
- संजू और तिलक के बीच 210 रनों की पार्टनरशिप हुई है. टी-20 में किसी भारतीय जोड़ी की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND Vs SA: संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने जोहान्सबर्ग में रचा इतिहास, बनाए ये धुआंधार रिकॉर्ड