भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाना है. दोनों देशों के क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि दुनिया भर में क्रिकेट के दीवाने इस मैच का इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ की है. भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने लंबे समय बाद ग्राउंड पर शानदार वापसी करते हुए मैच में 5 विकेट चटकाए थे. इस बार फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ भी शमी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. इस अहम मैच से पहले शमी दिन भर कुछ नहीं खाएंगे, जानें इसके पीछे की वजह.
दिन में सिर्फ एक बार खाते हैं शमी
मोहम्मद शमी ने पिछले दिनों अपना फिटनेस प्लान बताया था. उन्होंने बताया था कि वह पिछले कई सालों से दिन में सिर्फ एक बार खाना खाते हैं और वह भी रात में. इससे उन्होंने अपना वजन काफी हद तक कंट्रोल कर लिया है. इस डाइट प्लान की वजह से उन्होंने 9 किलो तक वजन कम किया है और उनकी फिटनेस भी बेहतरीन है. शमी दिन भर के खाने में प्रोटीन, लिक्विड इनटेक वगैरह का पूरा ध्यान रखते हैं, ताकि बॉडी में पानी की कमी न हो.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, यहां से चुने अपनी परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
दुबई में खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान में हो रही है, लेकिन भारत के सभी मैच पाकिस्तान के बाहर न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. भारत और पाकिस्तान का यह अहम मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोपहर 2.30 बजे से मैच शुरू होगा और स्टेडियम की सारी टिकट फुल हैं. टीवी पर भी करोड़ों दर्शन बेसब्री से मैच का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK Weather Pitch Report: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसी है दुबई की पिच
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मोहम्मद शमी
IND Vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में भूखे रहेंगे मोहम्मद शमी, जानें क्या है वजह