भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का अहम मैच दुबई में हैं. स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिटनेस की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, टीम इंडिया को चीयर करने के लिए पेसर खुद दुबई पहुंच गए हैं और उन्हें स्टेडियम में देखा गया है. बुमराह को ग्राउंड पर नहीं देखना फैंस के लिए निराशाजनक तो है, लेकिन उन्हें स्टेडियम में देखकर जरूर दर्शकों को राहत मिली है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.
स्टाफ और खिलाड़ियों से की बुमराह ने मुलाकात
भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए जसप्रीत बुमराह भी पहुंचे हैं. उन्होंने सपोर्ट स्टाफ और टीम के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की है. विराट कोहली के साथ भी कुछ देर तक उन्होंने बात की. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद से वह मैदान से दूर हैं. फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल में उनकी वापसी हो सकती है. स्टार पेसर पीठ दर्द की परेशानी से जूझ रहे हैं.
Virat Kohli talking with Bumrah at Dubai...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
- TWO GOATs OF MODERN ERA. pic.twitter.com/wAW2VVHEhb
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने किया था इंसानियत को शर्मसार, इंदिरा गांधी की हत्या की खबर पर बजाने लगे थे तालियां
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव.
पाकिस्तान- इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.
यह भी पढ़ें: IND Vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में भूखे रहेंगे मोहम्मद शमी, जानें क्या है वजह
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दुबई पहुंचे जसप्रीत बुमराह
भारत-पाकिस्तान की अहम जंग में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने पहुंचे जसप्रीत बुमराह, स्टेडियम में आए नजर